WRITER- सात्विक उपाध्याय
नई दिल्ली : 31 जनवरी को एशियन क्रिकेट काउंसिल की वार्षिक बैठक इंडोनेशिया के बाली में हुई। इस वार्षिक बैठक में एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष को लेकर बड़ा फैसला लिया गया। फैसले के मुताबिक एक बार फिर से यानी कि लगातार तीसरी बार बीसीसीआई सचिव जय शाह एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष बने रहेंगे।
कब-कब जय शाह बने हैं एसीसी के अध्यक्ष-
जनवरी 2021 में जय शाह पहली बार बने थे एसीसी के अध्यक्ष। उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन से हासिल की थी एसीसी की कमान। बता दें कि जय शाह का अभी एसीसी के अध्यक्ष पद पर दूसरा कार्यकाल चल रहा है। ऐसे में दूसरे कार्यकाल के दौरान ही उन्हे एक बार फिर से यानी की तीसरी बार एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष के रुप में सर्वसहमति से चुन लिया गया है।
Leave Your Comment