logo

ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनई ने दी इजराइल को चेतावनी, मुस्लिमों से की एकजुट रहने की अपील

 Iran's Supreme Leader Khamenei warns Israel, appeals to Muslims to  united


नई दिल्ली - ईरान में हिज्बुल्लाह के मारे गये चीफ हसन  नसरल्लाह की मौत के बाद ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामनेई जुम्मे की नमाज पर तेहरान में लोगों के बीच आये। खामनेई ने पहली बार जुमे की नमाज की अगुवाई की उन्होंने तेहरान की इमाम खुमैनी ग्रैंड मोसल्ला मस्जिद में नमाज पढ़वाई और दुनिया के तमाम मुस्लमानो  से एकजुट होने की अपील की। 

खामेनेई ने ईरान के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इज़रायल की साम्राज्यवादी नीति फूट डालो और राज करो के तर्क पर आधारित है. उन्होंने मुस्लिम देशों से एकजुटता का आह्वान करते हुए चेतावनी दी कि अगर दुश्मन किसी भी इस्लामी राष्ट्र पर हमला करने में सफल गया तो दूसरे लोग भी उसका अनुसरण करेंगे

खामनेई ने दुनियाभर के मुस्लिमों से एकजुट होने की अपील करते हुए कहा कि अल्‍लाह के बताए रास्‍ते से हम हटें नहीं.  दुश्‍मन अपनी शैतानी सियासत बढ़ाना चाहते हैं. अगर मुस्लिम साथ मिलकर रहेंगे, तो उनका भला होगा. हम दुश्‍मनों के मंसूबों को नाकाम कर देंगे. 


खामनेई ने कहा हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की रुखसती हमारे लिए अपूरणीय क्षति है. ईरान ने इजरायल को मिसाइल से जवाब दिया है.अगर जरूरत पड़ी तो हम इजरायल पर दोबारा हमला करेंगे। खामनेई ने कहा हिज़्ज़्बुल्लाह और लेबनॉन अपने हक़ के लिए लड़ रहे हैं।उन्होंने ईरान से लेबनॉन तक मुसलमानो से एकजुट होने को कहा। 

Leave Your Comment

 

 

Top