नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के अगले साल खेले जाने वाले 19वें सीजन में सभी टीमों में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे, जिसमें पिछले काफी दिनों से रवींद्र जडेजा के चेन्नई सुपर किंग्स से राजस्थान रॉयल्स में जाने की चर्चा जहां हो रही थी तो वहीं संजू सैमसन के सीएसके की टीम में। अब आखिरकार इसको लेकर पूरी तस्वीर साफ हो गई है, जिसमें आईपीएल की तरफ से किए गए आधिकारिक ऐलान में जानकारी दी गई है कि रवींद्र जडेजा को राजस्थान रॉयल्स ने प्लेयर ट्रेड के जरिए अपनी स्क्वाड का हिस्सा बनाया है तो वहीं संजू सैमसन सीएसके टीम का हिस्सा बन गए हैं। उधर आईपीएल की अलग-अलग टीमें भी इस प्रक्रिया के तहत प्लेयरों का चयन कर रही साथ ही उन्हें ट्रेड भी कर रही हैं।
रवींद्र जडेजा जिन्होंने आईपीएल में अपना डेब्यू राजस्थान रॉयल्स की टीम से ही किया था, जिसके बाद साल 2012 के आईपीएल सीजन में जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बनने के बाद से अब तक उन्हीं के लिए खेलते हुए दिखाई दिए हैं। जडेजा ने सीएसके के लिए काफी अहम भूमिका निभाई है और इस दौरान वह 12 सीजन तक स्क्वाड का हिस्सा रहे हैं। रवींद्र जडेजा की गिनती आईपीएल के सबसे अनुभवी प्लेयर्स में की जाती है, जिसमें उन्होंने 250 से अधिक मैच खेले हैं। रवींद्र जडेजा जिनकी पिछले सीजन तक फीस 18 करोड़ रुपये थे उन्हें प्लेयर ट्रेड के जरिए राजस्थान रॉयल्स ने अपनी स्क्वाड का हिस्सा 14 करोड़ रुपये में बनाया है, जिसमें उन्हें 4 करोड़ रुपये कम मिले हैं।
Aaj rumour nahi, headline likhna. Ravindra ???????????????????????????????????????? Jadeja is coming home ⚔️???? pic.twitter.com/XJT5b5plCy
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) November 15, 2025
आईपीएल के पिछले कई सीजन से राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहने वाले संजू सैमसन जो टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी को भी संभाल रहे थे, वह अब रवींद्र जडेजा के राजस्थान में आने के साथ संजू चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बन गए हैं। संजू ने साल 2013 में आईपीएल में डेब्यू किया था, जिसमें साल 2016 और 2017 में वह दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे थे, इसके अलावा उन्होंने अभी तक के सभी सीजन राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेले हैं। संजू सैमसन को चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना हिस्सा बनाने के लिए प्लेयर ट्रेड नियम के अनुसार 18 करोड़ रुपये अपने पर्स से खर्च किए हैं।
SANJU SAMSON IS YELLOVE. ????
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) November 15, 2025
Anbuden welcome, Chetta!???? #WhistlePodu #Yellove ???????? pic.twitter.com/uLUfxIsZiU
Leave Your Comment