नई दिल्ली, IPL 2024 : मंगलवार, 2 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ जाएंट्स के बीच आईपीएल 2024 का 15वां मुकाबला बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि 2024 में हो रहे आईपीएल के 17वें संस्करण में दोनों ही टीमों के बीच यह पहला मुकाबला होगा। इससे पहले अपने पिछले 3 मैचों में बेंगलुरु को एक में जीत और 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं लखनऊ की टीम को अपने पिछले 2 मैचों में 1 में जीत और 1 में हार का सामना करना पड़ा है। बता दें कि प्वाइंट्स टेबल में इस वक्त फॉफ डु-प्लेसी की अगुवाई वाली टीम अंकतालिका में नीचे से दूसरे स्थान पर है वहीं लखनऊ की टीम 6वें स्थान पर है।
बात दें कि दोनों ही टीमें आज एक दूसरे के खिलाफ बेहद महत्वपूर्ण जीत दर्ज करने उतरेंगी। बता दें कि इस मैच में दोनों टीमों के बीच जबर्दस्त टक्कर देखने को मिल सकती है।
किसका पलड़ा होगा भारी-
बता दें कि दोनों ही टीमों ने एक दूसरे के सामने कुल 4 मैच खेले हैं। जिसमें आरसीबी ने कुल 3 तो वहीं 1 मैंच में लखनऊ की टीम ने जीत हासिल की है। आंकड़ों के मुताबिक लखनऊ की टीम के सामने आरसीबी का पलड़ा भारी है। जिसको ध्यान में रखते हुए दोनों ही टीमें एक दूसरे के खिलाफ जीत दर्ज करने की कोशिश करेंगी।
किन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजरें-
बता दें कि मंगलवार को लखनऊ और बेंगलुरु के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले में बेंगलुरु के कप्तान फॉफ डु-प्लेसी, किंग कोहली, अनुज रावत, मैक्सवेल, ग्रीन के साथ ही तेजगेंदबाज सिराज और यश दयाल पर सभी की निगाहें होंगी। वही लखनऊ की टीम से के एल राहुल, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या के साथ तेजगेंदबाज मंयक यादव, एम सिद्दार्थ, औऱ रवि विश्नोई पर सभी की निगाहें होंगी।
दोनों ही टीमों की टीमों की संभावित प्लेइंग 11-
आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार/महिपाल लोमरोर, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, मयंक डागर, विशक विजयकुमार, मोहम्मद सिराज, यश दयाल।
लखनऊ सुपर जाइंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन : केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, आयुष बडोनी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, मयंक यादव, एम सिद्धार्थ।
Leave Your Comment