logo

IPL 2024 UPDATE, DC VS KKR: दिल्ली की कोलकाता से भिडंत आज, जीत का लय बरकरार रखने उतरेंगी दोनों ही टीमें

IPL 2024 UPDATE, DC VS KKR: Delhi clash with Kolkata today, both teams will try to maintain the winning streak

WRITER- सात्विक उपाध्याय


नई दिल्ली, IPL 2024 : मंगलवार, 2 अप्रैल  को दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2024 का 16वां  मुकाबला डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। बता दें कि 2024 में हो रहे आईपीएल के 17वें संस्करण में दोनों ही टीमों के बीच यह पहला मुकाबला होगा। इससे पहले अपने पिछले 3 मैचों में दिल्ली को एक में जीत और 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं कोलकाता की टीम ने अपने पिछले दोनों ही मैचों में जीत दर्ज की है। बता दें कि प्वाइंट्स टेबल में इस वक्त ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम अंकतालिका में सातवें स्थान पर है वहीं कोलकाता की टीम दूसरे स्थान पर है।  

बात दें कि दोनों ही टीमें आज एक दूसरे के खिलाफ बेहद महत्वपूर्ण जीत दर्ज करने उतरेंगी।  इस मैच में दोनों टीमों के बीच जबर्दस्त टक्कर देखने को मिल सकती है। 

किसका पलड़ा होगा भारी- 

बता दें कि दोनों ही टीमों ने एक दूसरे के सामने कुल 32 मैच खेले हैं। जिसमें दिल्ली ने कुल 15 तो वहीं 16 मैंच में कोलकाता की टीम ने जीत हासिल की है औऱ एक मुकाबला बेनतीजा रहा है। आंकड़ों के मुताबिक दोनों ही टीमों का पलड़ा लगभग बराबर है। जिसको ध्यान में रखते हुए दोनों ही टीमें एक दूसरे के खिलाफ जीत दर्ज करने की कोशिश करेंगी। 

किन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजरें-  

बता दें कि बुधवार को दिल्ली और कोलकाता के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले में दिल्ली के बल्लेबाज डेविड वार्नर, मार्श, ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ के साथ ही तेजगेंदबाज इशांत शर्मा, खलील अहमद और अभिषेक पोरेल पर सभी की निगाहें होंगी। वही कोलकाता की टीम से फिल साल्ट (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्र रसेल के अलावा  सुनील नरेन, मिशेल स्टार्क, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा पर सभी की निगाहें होंगी। 

दोनों ही टीमों की टीमों की संभावित प्लेइंग 11-  

दिल्ली की  संभावित प्लेइंग इलेवन : पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, एनरिक नॉर्टजे, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, खलील अहमद।

कोलकाता की संभावित प्लेइंग इलेवन : फिल साल्ट (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, आंद्र रसेल, सुनील नरेन, मिशेल स्टार्क, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।

Leave Your Comment

 

 

Top