logo

IPL 2024: मुंबई और पंजाब के बीच भिड़ंत आज, जानिये क्या होगी दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

IPL 2024: Clash between Mumbai and Punjab today, know what will be the possible playing 11 of both the teams

WRITER- सात्विक उपाध्याय


नई दिल्ली, IPL 2024 : गुरुवार, 18 अप्रैल  को मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2024 का 33वां मुकाबला महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम,मोहाली में  खेला जाएगा। बता दें कि 2024 में हो रहे आईपीएल के 17वें संस्करण में दोनों ही टीमों के बीच यह पहला मुकाबला होगा। इससे पहले अपने पिछले 6 मैचों में मुंबई की टीम को 2 मैच में जीत और 4 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं पंजाब की टीम ने अपने पिछले 6 मैंचों में से 2 मैच में जीत और 4 में हार दर्ज किया है। बता दें कि प्वाइंट्स टेबल में इस वक्त हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम मुंबई अंकतालिका में नौवें  स्थान पर है। वहीं शिखर धवन  की अगुवाई वाली पंजाब की टीम 8वें स्थान पर है। 

बात दें कि दोनों ही टीमें आज एक दूसरे के खिलाफ बेहद महत्वपूर्ण जीत दर्ज करने उतरेंगी।  इस मैच में दोनों टीमों के बीच जबर्दस्त टक्कर देखने को मिल सकती है। 

किसका पलड़ा होगा भारी- 

मुंबई और पंजाब के बीच हेड-टू-हेड आंकड़ों की बात करें तो दोनों की कुल 31 बार भिड़ंत हुई है। जिसमें मुंबई का पलड़ा पंजाब पर भारी रहा है। मुंबई  ने 16 मैच में बाजी मारी है। वहीं पंजाब  को 15 मुकाबलों में जीत नसीब हुई। ऐसे में दोनों ही टीम पूराने रिकॉर्ड को देखते हुए एक दूसरे के खिलाफ जीत दर्ज करने की पूरी कोशिश करेंगी औऱ अंकतालिक में ऊपर आने की कोशिश करेंगी। 

दोनों ही टीमों की संभावित प्लेइंग 11-  

मुंबई की  संभावित प्लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, रोमारियो शेफर्ड, श्रेयस गोपाल, गेराल्ड कोएत्ज़ी, जसप्रित बुमरा, आकाश मधवाल।

इम्पैक्ट प्लेयर- सूर्यकुमार यादव

पंजाब की संभावित प्लेइंग इलेवन : जॉनी बेयरस्टो, अथर्व टाइड, सैम कर्रन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, कैगिसो रबाडा।

इम्पैक्ट प्लेयर- प्रभसिमरन सिंह/राहुल चाहर

Leave Your Comment

 

 

Top