नई दिल्ली: बीते कुछ दिनों से लगातार देश में हवाई यात्रा का संकट बड़े पैमाने पर देखने को मिल रहा है। जिसमें इस महीने इंडिगो की अब तक उसकी 5,000 से अधिक उड़ानें रद्द हो चुकी है। ऐसे में संकटग्रस्त एयरलाइन IndiGo ने मंगलवार को बेंगलुरु और हैदराबाद से लगभग 180 उड़ानें रद्द कर दीं, क्योंकि कंपनी में जारी संकट आठवें लगातार दिन तक जारी रहा। सूत्रों ने बताया कि IndiGo मंगलवार को हैदराबाद से 58 उड़ानें संचालित नहीं कर रही है, जिनमें 14 आगमन और 44 प्रस्थान हैं। हालिया खबर के मुताबिक, बेंगलुरु एयरपोर्ट पर रद्द उड़ानों की संख्या 121 है, जिनमें 58 आगमन और 63 प्रस्थान शामिल हैं। इसके अलावा, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) एयरपोर्ट पर आज IndiGo एयरलाइन के परिचालन में गंभीर व्यवधान जारी रहा। सूत्रों के अनुसार, एयरलाइन को IGI एयरपोर्ट से संचालित होने वाली कुल 152 उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं। यह बड़े पैमाने पर रद्दीकरण ऐसे समय में हुआ है जब IndiGo पहले से ही पिछले आठ दिनों से परिचालन संकट से जूझ रही है।
केंद्र सरकार ने इंडिगो एयरलाइंस के शीतकालीन उड़ान कार्यक्रम में कटौती करने का फैसला किया है। सिविल एविएशन मंत्री के राम मोहन नायडू ने सोमवार को इसकी घोषणा की है।
नागरिक उड्डयन मंत्री के राम मोहन नायडू ने सोमवार को कहा कि सरकार इंडिगो के शीतकालीन उड़ान कार्यक्रम में कटौती करेगी। विमानन कंपनी के हालिया बड़े पैमाने पर परिचालन व्यवधानों के बाद उन्हें अन्य संचालकों (एयरलाइन्स) को आवंटित करेगी।
नायडू ने दूरदर्शन समाचार चैनल से कहा, 'हम इंडिगो के मार्ग को कम करेंगे। वे अभी 2,200 उड़ानें संचालित कर रहे हैं। हम उन्हें निश्चित रूप से कम करेंगे।’ मंत्री ने यह भी कहा कि 1 से 8 दिसंबर (शाम 5 बजे तक) तक रद्द किए गए 7,30,655 पीएनआर के लिए 745 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा 9,000 यात्रियों के बैगों में से 6,000 वापस किए जा चुके हैं। शेष बैग आज रात या मंगलवार सुबह तक दे दिए जाएंगे। इंडिगो की बड़ी संख्या में एक साथ उड़ाने रद्द होने के बाद यात्रियों का लगेज यानी बैग एयरपोर्ट में ही जमा थे।
गुरुग्राम स्थित यह एयरलाइन, जो भारत के कुल घरेलू यातायात का 65% से अधिक हिस्सेदारी रखती है, ने सोमवार को केवल छह मेट्रो एयरपोर्ट्स से 560 से अधिक उड़ानें रद्द की थीं। IndiGo रोजाना लगभग 2,200 उड़ानें 90 घरेलू और 40 से अधिक अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों पर संचालित करती है।
Leave Your Comment