logo

भारतीय महिला टीम बनी विश्व विजेता, पीेएम मोदी समेत कई प्रमुख नेताओं ने दी बधाई

Indian women's team became world champion, PM Modi and many prominent leaders congratulated

नई दिल्ली: रविवार, 2 नवंबर को मुंबई के D Y PATIL स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए महिला विश्वकप के फाइनल मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीका की टीम को 52 रन से हराकर विश्वकप खिताब पहली बार अपने नाम किया। बता दें कि बारिश के कारण देर से शुरु हुए मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट गंवा कर 298 रन बनाए। जवाब में अफ्रीका की महिला टीम को भारत ने मात्र 246 रनों पर ऑलआउट कर यह खिताब अपने नाम किया। ऐसे में महिला टीम के विश्वकप जीत पर पीएम मोदी ने अनोखे अंदाज में पूरे भारतीय दल को शुभकामनाएं दी। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, "आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के फाइनल में भारतीय टीम की शानदार जीत। फाइनल में उनका प्रदर्शन अद्भुत कौशल और आत्मविश्वास से भरा रहा। टीम ने पूरे टूर्नामेंट में असाधारण टीम वर्क और दृढ़ता दिखाई। हमारी खिलाड़ियों को बधाई। यह ऐतिहासिक जीत भविष्य की चैंपियन खिलाड़ियों को खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित करेगी।" 

 

गृहमंत्री अमित शाह ने दी बधाई- 

अमित शाह ने जीत की बधाई देते हुए लिखा, "विश्व विजेता टीम इंडिया को सलाम। यह देश के लिए एक गौरवशाली क्षण है, क्योंकि हमारी टीम आईसीसी महिला विश्व कप 2025 जीतकर भारत का गौरव आसमान पर पहुंचा रही है। आपके शानदार क्रिकेट कौशल ने लाखों लड़कियों के लिए प्रेरणा का मार्ग प्रशस्त किया है। पूरी टीम को बधाई।"

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी दी शुभकामनाएं- 

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिखा, "ऐतिहासिक विजय...विश्व विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हार्दिक अभिनंदन! देश वासियों को हृदयतल से बधाई! आप सभी देश का गौरव हैं। भारत माता की जय"

मैच में क्या हुआ?

बारिश के कारण फाइनल मैच देरी से शुरू हुआ। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने पहले विकेट के लिए 17.4 ओवर में 104 रन की साझेदारी कर शानदार शुरुआत दिलाई। इसके बाद जेमिमा, हरमनप्रीत ने भी उपयोगी योगदान दिया। दीप्ति शर्मा और ऋचा घोष ने अंत में अच्छी बल्लेबाजी कर भारतीय टीम को 298 रन तक पहुंचाया। सबसे ज्यादा 87 रन शेफाली वर्मा और 58 रन दीप्ति शर्मा ने बनाए।

लक्ष्य का बचाव करते हुए भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने पांच विकेट लिए। शेफाली वर्मा को भी दो विकेट मिले। भारत ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट खोकर 298 रन बनाए थे। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 45.3 ओवर में 246 रन पर ही सिमट गई और 52 रन से मैच हार गई। दक्षिण अफ्रीका के लिए कप्तान लॉरा वुलफार्ट ने शतक लगाया, लेकिन टीम को मैच नहीं जिता सकीं।

Leave Your Comment

 

 

Top