नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2-1 से वनडे सीरीज जीतने के बाद आज यानी कि मंगलवार, 9 दिसंबर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी 20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। यह सीरीज 5 मैचों की होगी। जिसका पहला मुकाबला आज भारतीय समयानुसार 7 बजकर 30 मिनट पर ओडिशा के कटक में खेला जाएगा। सीरीज का पहला मैच इसलिए महत्व रखता है, क्योंकि इससे सीरीज की दिशा और दशा काफी हद तक तय हो जाती है। भारतीय टीम पूरी मजबूती के साथ इस सीरीज में उतरने जा रही है। कप्तानी की जिम्मेदारी एक बार फिर से सूर्यकुमार यादव संभाल रहे हैं। साउथ अफ्रीका की टीम भी काफी अच्छी नजर आ रही है और पूरी उम्मीद है कि मैच कड़ाकेदार होगा।
इस बीच मैच को लाइव देखने बात की जाए तो टेस्ट और वनडे सीरीज की ही तरह टी20 सीरीज के भी टेलीकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग के राइट्स जियो हॉट स्टार के पास हैं। यानी अगर आप टीवी पर लाइव मैच देखना चाहते हैं तो उसके लिए स्टार स्पोर्ट्स पर जाना होगा, वहीं मोबाइल पर लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए जियो हॉट स्टार पर जाना होगा। वहां आप अपनी मनपसंद की भाषा में कमेंट्री भी सुन सकते हैं।
भारत की संभावित प्लेइंग XI:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव।
Leave Your Comment