logo

India vs England 2nd Test Match Day 1: भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का लिया फैसला, 37 रन पर कोई विकेट नहीं

India vs England 2nd Test Match Day 1: India won the toss and decided to bat first, no wicket for 37 runs

WRITER- सात्विक उपाध्याय


नई दिल्ली: विशाखापट्टनम के डॉ. वाई.एस. राजाशेखरा रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, में शुक्रवार की सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर भारत बनाम इंग्लैंड का दूसरा मुकाबला शुरु हो गया। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की फैसला लिया। बता दें कि भारत की तरफ से चोटिल रविन्द्र जडेजा और के एल राहुल की जगह भारतीय दल में रजत पाटीदार और मुकेश कुमार को जगह मिली है। वहीं भारतीय टीम में एक और बदलाव किया गया है। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को दूसरे टेस्ट में आराम दिया गया है। जिसके बाद टीम में कुलदीप यादव की वापसी हुई है। बता दें कि हैदराबाद में हुए सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद भारतीय टीम दूसरे मुकाबले में जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी।

LIVE SCORE- पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 14 ओवर में बिना विकेट गंवाए 37 रन बना लिया है। 


क्या है दोनों टीमों की प्लेइंग 11- 

भारत - यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव।

इंग्लैंड- जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन। 


 

Leave Your Comment

 

 

Top