WRITER- सात्विक उपाध्याय
नई दिल्ली: विशाखापट्टनम के डॉ. वाई.एस. राजाशेखरा रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, में शुक्रवार की सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर भारत बनाम इंग्लैंड का दूसरा मुकाबला शुरु हो गया। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की फैसला लिया। बता दें कि भारत की तरफ से चोटिल रविन्द्र जडेजा और के एल राहुल की जगह भारतीय दल में रजत पाटीदार और मुकेश कुमार को जगह मिली है। वहीं भारतीय टीम में एक और बदलाव किया गया है। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को दूसरे टेस्ट में आराम दिया गया है। जिसके बाद टीम में कुलदीप यादव की वापसी हुई है। बता दें कि हैदराबाद में हुए सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद भारतीय टीम दूसरे मुकाबले में जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी।
LIVE SCORE- पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 14 ओवर में बिना विकेट गंवाए 37 रन बना लिया है।
Leave Your Comment