logo

IND VS SL: विश्वकप में लगातार सातवीं जीत के लिए श्रीलंका से आज भिड़ेगी भारतीय टीम

IND VS SL: Indian team will face Sri Lanka today for seventh consecutive win in Worldcup

WRITER- सात्विक उपाध्याय

नई दिल्ली: भारत में चल रहे विश्वकप मुकाबले में  गुरुवार, यानी की 2 नवंबर को भारत अपना 7वां मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ खेलेगा। यह मुकाबला मुंबई के ऐतिहासिक मैदान वानखेड़े में खेला जाएगा। बता  दें कि यह वही ऐतिहासिक मैदान है जहां वर्ष 2011 में भारत ने  विश्वकप के मुकाबले में श्रीलंका को मात दी थी और विश्वकप का अपना दूसरा खिताब अपने नाम किया था। बता दें कि  मौजूदा टूर्नामेंट में भी भारतीय टीम कमाल की फॉर्म में है और 6 मुकाबलों में जीत हासिल कर दावेदारों की लिस्ट में सबसे आगे है। उधर, श्रीलंकाई टीम का प्रदर्शन अभी तक काफी निराशाजनक रहा है और टीम 6 में से केवल 2 मैच जीत पाई है। इस मेगा इवेंट में भारत की तरफ से कमाल का टीम वर्क देखने को मिला है, जहां जरूरत पड़ने पर बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों डिपार्टमेंट ने जबरदस्त खेल का मुजाहरा किया है। 

कौन किसपर पड़ेगा भारी- 

हालिया भारतीय दल को देखने के बाद कहा जा सकता है कि भारतीय टीम पूरी तरह से व्यवस्थित है और यह श्रीलंकाई टीम पर काफी भारी पड़ने वाली है। भारत की तरफ से अभी तक गेंदबाजी डिपार्टमेंट हो या फिर बल्लेबाजी , दोनों ने ही शानदार प्रदर्शन किया  है। वहीं दूसरी तरफ श्रीलंका की टीम ने अभी तक अपने प्रसंशकों के दिल पर उतनी छाप नहीं छोड़ी है। श्रीलंका ने अबतक खेले गए अपने 6 मैचों में मात्र 2 जीत हासिल की है। जिसको देखते हुए कहा जा सकता है कि श्रीलंकाई टीम सेमीफाइनल की दौड़ से काफी पीछे है। वहीं भारतीय टीम ने सभी 6 जीत के साथ इस विश्वकप को जीतने के अपने मनसा को साफ कर दिया है। हाल ही में हुए एशिया कप मुकाबले के फाइनल्स में भारत ने  श्रीलंका की टीम को शर्मनाक तरीके से मात दिया था। श्रीलंकाई बल्लेबाज  एक के बाद एक भारतीय गेंदबाजों के सामने धराशाही हो गए थे। 

किन भारतीय खिलाड़ियों पर होगी नजर- 

अबतक खेले गए 6 मुकाबलों के आधार पर भारत की ओर से सर्वाधिक रन कप्तान रोहित ने मारे हैं तो वहीं किंग कोहली के भी बल्ले से इस विश्वकप में रनों की बारिश हुई है। रोहित ने 6 मैंचों में कुल 398 रन मारे हैं और काफी आक्रामक नजर आ रहे हैं। तो वही ं विराट ने भी 6 मैचों में कुल 354 रन बनाए  हैं । बता दें कि रोहित के रिकॉर्ड की बात की जाए तो रोहित ने एकदिवसीय मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ अपनी रिकॉर्ड पारी खेली थी। जिसमें रोहित ने 264 रन बनाए थे। रोहित औऱ विराट के अलावा भारत की ओर से के एल राहुल, और सूर्यकुमार यादव पर सबकी नजरें होंगी। विश्वकप में खेले गए अपने दूसरे मुकाबले में सूर्या ने इंग्लैंड के खिलाफ  महत्वपूर्ण 49 रनों की पारी खेली थी। 

गेंदबाजी में बात करें तो एक बार फिर से सभी की निगाहें तेजगेंदबाज जसप्रीत बुमराह , मोहम्मद शमी और सिराज पर रहेंगी। जसप्रीत बुमराह ने अभी तक अपने 6 मुकाबलों 14  विकेट हासिल किए हैं और बल्लेबाजों पर आग बरसाया है। वहीं दूसरी तरफ शमी ने  खेले गए 2 ही मुकाबले में 9 विकेट हासिल करके सभी की निगाहें अपने उपर केंद्रीत कर दी है। बता दें की तेज गेंदबाज सिराज की भी गेंदबाजी इस विश्वकप में अव्वल दर्जे की रही है। श्रीलंका की टीम के सामने सिराज का दबदबा रहा है। हाल ही में एशिया कप में सिराज ने फाइनल मुकाबले में श्रीलंका के 6 बल्लेबाजों को धराशाही किया था।

क्या होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11 - 

भारत की संभावित प्लेइंग 11 - 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

श्रीलंका की संभावित प्लेइंग 11- 

श्रीलंका: पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका। 

 

Leave Your Comment

 

 

Top