logo

IND VS ENG: पांच मैचों की श्रृंखला का पहला मुकाबला गुरुवार को, जानिये विराट की अनुपस्थिति में क्या बन रहा प्लेइंग 11 का समीकरण

IND VS ENG: First match of the five-match series on Thursday, know what is the equation of playing 11 in the absence of Virat

WRITER- सात्विक उपाध्याय


नई दिल्ली : गुरुवार 25 जनवरी को भारत बनाम इंग्लैंड के बीच होने वाले पांच टेस्ट मैच का पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा। इस बीच दोनों ही टीम इस सीरीज के लिए अपनी कमर कस चुके हैं। पांच मैचों की इस श्रृंखला के सभी मुकाबले काफी रोमांचक होने वाले हैं। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली कुछ निजी कारणों से पहला मैंच नहीं खेलेंगे। बता दें कि विराट के रिप्लेसमेंट के तौर पर रजत पाटीदार का नाम सामने आ रहा है। लेकिन उनके टीम में आने के बाद भी कोहली की जगह प्लेइंग इलेवन में उनको जगह मिलना मुश्किल है।  यह समझा जा सकता है कि पहले दो टेस्ट के लिए चुने गए खिलाड़ियों में से ही किसी को कोहली की जगह पहले टेस्ट में मौका मिल सकता है। वहीं, टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने भी सीधे तौर पर कह दिया है कि केएल राहुल  बतौर बल्लेबाज टेस्ट में उतरेंगे। यानी केएल राहुल विकेटकीपिंग टेस्ट में नहीं करेंगे। 


पहले टेस्ट के लिए भारत की संभावित 11- 
रोहित शर्मा (कप्तान),  यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल,  श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, केएस भरत/ ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।


पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली (पहले दो टेस्ट से बाहर), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर/बल्लेबाज), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मुकेश कुमार और आवेश खान।

Leave Your Comment

 

 

Top