logo

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर को, जानिये क्या हो सकती है भारत की संभावित प्लेइंग 11

IND vs AUS: The first match of the five-match Test series between India and Australia on November 22, know what could be India's possible playing 11

WRITER- सात्विक उपाध्याय 


IND vs AUS: टेस्ट चैंपियनसिप के फाइनल में अपनी जगह बनाने के नजरिये से अहम होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं। दोनों ही टीमों के बीच सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर, शुक्रवार को पर्थ के मैदान पर खेला जाएगा। पर्थ को कंगारु टीम का एक किला माना जाता है। बता दें कि  टीम इंडिया के खिलाड़ी एक हफ्ते से भी लंबे समय से पर्थ में प्रैक्टिस कर रहे हैं।  इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम पूरी तरह से तैयार है। सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया की कमान कप्तान जसप्रीत बुमराह के हाथों में है। दरअसल रोहित शर्मा हाल ही में पिता बने हैं जिसके कारण वह ऑस्ट्रेलिया नहीं जा सके हैं।

टीम इंडिया प्लेइंग 11 हुई तय

भारतीय क्रिकेट टीम की प्लेइंग 11 को लेकर बात करें तो, जब जसप्रीत बुमराह से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूछा गया कि सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया प्लेइंग 11 क्या होगी। इस पर बुमराह ने मुस्कराते हुए जवाब दिया और बताया कि टीम इंडिया प्लेइंग 11 तय हो गई है। हालांकि वह इसका खुलासा कल यानी कि मैच वाले दिन 22 नवंबर को करेंगे। टीम इंडिया को कुछ स्टार खिलाड़ी सीरीज का पहला मैच मिस करेंगे। जिसमें रोहित शर्मा के अलावा शुभमन गिल का नाम भी शामिल है। हालांकि बुमराह ने इस पर कुछ खास अपडेट नहीं दिया है।

टीम इंडिया के लिए कुछ खिलाड़ी सीरीज के पहले मुकाबले में डेब्यू भी कर सकते हैं। उन खिलाड़ियों में नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा का नाम शामिल हो सकता है। बुमराह ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह कहा कि वह चाहते हैं कि टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी इस सीरीज के दौरान बड़ी जिम्मेदारियों को उठाए। बुमराह ने यह भी कहा कि उन्हें नहीं पता था कि वह इस सीरीज के पहले मैच में कप्तानी करेंगे, लेकिन उन्हें ऑस्ट्रेलिया आने के बाद टीम मैनेजमेंट और कोच ने बता कि रोहित शर्मा पहला मैच मिस करेंगे। ऐसे में उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी दी जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया संभावित प्लेइंग 11

यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, नितीश कुमार रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा।

Leave Your Comment

 

 

Top