logo

अयोध्या एयरपोर्ट के लिए 30 दिसम्बर को दिल्ली से चलेगी उद्घाटन फ्लाइट , IndiGo का बड़ा ऐलान, 6 जनवरी से चलेगी डेली फ्लाइट

Inaugural flight for Ayodhya Airport will run from Delhi on 30th December, big announcement by IndiGo, daily flight will run from 6th January

WRITER- सात्विक उपाध्याय

नई दिल्ली: देशभर के श्रद्धालुओं की नजर राम मंदिर पर है। ऐसे में राम जन्मभूमितीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव ने हाल ही में राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा करने की तारीख की घोषणा भी कर दी थी। जिसके मुताबिक 22 जनवरी 2024 को रामलला को राममंदिर के गर्भगृह में प्रतिष्ठित किया जाएगा।   एयर ट्रैवल कर यहां आने के लिए अयोध्या में इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर काम बहुत तेजी से चल रहा है। इसके बाद गुरुवार 14 दिसंबर कोएयरपोर्ट को लेकर एक नवीनतम अपडेट आया है। अपडेट के मुताबिक  एयरलाइन कंपनी इंडिगो 30 दिसंबर को राष्ट्रीय राजधानी  दिल्ली से अयोध्या एयरपोर्ट के लिए उद्घाटन उड़ान ऑपरेट करेगी।

हालिया जानकारी के मुताबिक  इंडिगो की कॉमर्शियल फ्लाइट्स 6 जनवरी से शुरू हो जाएगी । नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा इस महीने के आखिर तक तैयार हो जाएगा। PM मोदी इस भव्य एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। इस खास मौके का गवाह बनने की खुशी में इंडिगो ने कहा कि वह अयोध्या एयरपोर्ट से विमान का ऑपरेशन करने वाली पहली एयरलाइन कंपनी होगी।

इस शुरुआत के साथ ही अयोध्या, इंडिगो का 86वां घरेलू गंतव्य होगी । इसके बाद, 6 जनवरी, 2024 से दिल्ली और अयोध्या के बीच सीधी फ्लाइट के लिए कॉमर्शियल ऑपरेशन शुरू होगा। जानकारी के मुताबिक   11 जनवरी, 2024 से अहमदाबाद और अयोध्या के बीच सप्ताह में तीन दिन फ्लाइट्स का ऑपरेशन होगा। 

Leave Your Comment

 

 

Top