नई दिल्ली: 19 फरवरी को शुरु हुए चैंपियंस ट्रॉफी में पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। जिसमें न्यूजीलैंड की टीम ने मेजबान टीम पाकिस्तान को 60 रनों से हराया। जहां न्यूजीलैंड ने ट्रॉफी का सफर जीत के साथ शुरु किया तो वहीं पाकिस्तान की टीम को हार का स्वाद चखना पड़ा। ऐसे में आज यानी कि गुरुवार 20 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच दुबई में खेला जाएगा। टीम इंडिया आज से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने सफर का श्रीगणेश करने जा रही है। ये मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम होगा, क्योंकि यहां एक हार का मतलब टूर्नामेंट से बाहर होना होता है। इस बात का ध्यान कप्तान रोहित शर्मा को जरूर होगा।
किस टीम का पलड़ा होगा भारी-
आईसीसी टूर्नामेंट में दोनों टीम के बीच हुए मुकाबले की बात करें तो इसमें भारतीय दल का पलड़ा भारी है। 37 साल की प्रतिद्वंद्विता के बावजूद, भारत और बांग्लादेश चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सिर्फ एक बार आमने-सामने हुए हैं. रोहित के नाबाद 123 और विराट कोहली के नाबाद 96 रनों की बदौलत भारत ने 2017 के टूर्नामेंट संस्करण में बर्मिंघम में 265 रनों का लक्ष्य हासिल किया था। जिसे बांग्लादेश की टीम बनाने में असमर्थ रही थी और उसे हार का सामना करना पड़ा था। बता दें कि बांग्लादेश कई बार बड़ा उलटफेर कर चुका है, इसलिए भारतीय शेरों को उससे सावधान रहना होगा।
बुमराह की खलेगी कमी-
भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का चैंपियंस ट्रॉफी में ना होना भारत के लिए चिंता का सबब रहेगा। कंगारुओं के खिलाफ खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मुकाबले में चोटिल होने के बाद से ही बुमराह टीम से बाहर चल रहे थे । ऐसे में उनके चैंपियंस ट्रॉफी खेलने को लेकर अटकले लगाई जा रही थी। पर अब यह साफ हो गया है कि बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय दल का हिस्सा नहीं रहेंगे। ऐसे में तेज गेंदबाजी की कमान भारत के दूसरे स्टॉर गेंदबाज मोहम्मद शमी के हाथ में रहेगी। इसके अलावा तेज गेंदबाज और आईसीसी प्लेयर ऑफ दी ईयर रहने वाले अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा पर सबकी निगाहें बनी होंगी। स्पिन गेंदबाजी में भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जडेजा, और सुंदर अपना कमाल दिखा सकते हैं।
बल्लेबाजों पर होगी सभी की निगाहें-
हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेल गए तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में भारतीय टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया था। जिसमें भारत के सभी बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी का उदाहरण पेश किया था। काफी समय से फॉर्म से बाहर चल रहे रोहित और विराट के बल्ले से भी रन आना शुरु हो गए। रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी तो वहीं कोहली ने अर्धशतक के साथ सभी को इस बात का जवाब दे दिया था कि भले ही वो फॉर्म से बाहर थे पर आईसीसी इवेंट में उनका बल्ला जमकर बोलेगा। वहीं गिल, केएल राहुल, श्रेयश अय्यर, हार्दिक पांड्या भी बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं।
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर।
बांग्लादेश टीम: सौम्य सरकार, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), जाकर अली (विकेटकीपर), मुश्फिकुर रहीम, महमुदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, नाहिद राणा, मुस्तफिजुर रहमान, तौहीद हृदयोय, रिशाद हुसैन, परवेज हुसैन एमोन, नसुम अहमद।
Leave Your Comment