logo

आज उग्रवाद प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे गृह मंत्री अमित शाह

Home Minister Amit Shah will hold a meeting with the Chief Ministers of militancy affected states today

नई दिल्ली - केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज उग्रवाद प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह राज्यों के हालातों की समीक्षा करेंगे। ये बैठक दिल्ली के विज्ञान भवन में होने जा रही हैं।  जहां वामपंथी उग्रवाद (LWE) प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कई विषयों पर चर्चा की जाएगी।

बैठक में आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, तेलंगाना, ओडिशा, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री भाग लेंगे। साथ ही वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यों को गति देने में राज्यों का सहयोग कर रहे केन्द्रीय मंत्रालयों के 5  केन्द्रीय मंत्री और उच्चाधिकारी भी बैठक में उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के प्रतिनिधि और उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार भी भाग लेंगे। इस बैठक में उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और केंद्र, राज्यों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के वरिष्ठ अधिकारियों के भी भाग लेने की उम्मीद है।

2026 तक खत्म करना है राज्यों से उग्रवाद

पीएम मोदी के नेतृत्व और गृह मंत्री शाह के मार्गदर्शन में केंद्र सरकार मार्च 2026 तक वामपंथी उग्रवाद को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। गृह मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में केंद्र सरकार मार्च, 2026 तक वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) के खतरे को पूरी तरह से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। केंद्र सरकार नक्सलवाद की समस्या से लड़ने के लिए वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित राज्य सरकारों को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है। 

अक्टूबर 2023 में हुई थी समीक्षा बैठक
गृह मंत्री अमित शाह ने 6 अक्टूबर, 2023 को वामपंथी उग्रवाद प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ पिछली समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की थी। तब वामपंथी उग्रवाद के उन्मूलन के लिए व्यापक दिशा-निर्देश दिए थे।

Leave Your Comment

 

 

Top