WRITER- सात्विक उपाध्याय
नई दिल्ली : 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। ऐसे मेें रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले गुरुवार की देर रात को रामलला की मूर्ति की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की गई थी। जिसमें रामलला के चेहरे को पीले रंग के कपड़े से ढंका गया था। बताया जा रहा था कि मूर्ति का वजन अधिक होने के कारण मूर्ति की परिक्रमा ना करा कर मूर्ति को चढ़ाये जाने वाले आभूषण की परिक्रमा की गई थी। जिसके बाद एक बार फिर से शुक्रवार 19 जनवरी को श्रीराम की मूर्ति की एक और तस्वीर साझा की गई थी जिसमें रामलला के केवल आंखों पर पीले रंग की पट्टी लगी हुई थी। अब ऐसे में एक बार फिर से रामलला की मूर्ति की एक और झलक सामने आई है। जिसमें श्रीराम के चेहरे को पूरी तरह से दिखाया गया है।
क्या खास बात है मूर्ति में-
कर्नाटक के मूर्तिकार अरुण योगीराज द्वारा बनाई गई भगवान राम के बालस्वरूप की मूर्ति को गुरुवार को मंदिर के गर्भगृह में स्थापित किया गया। जिसके बाद शुक्रवार को जारी किये गए तस्वीर के मुताबिक रामलला की मूर्ति बेहद ही आकर्षक और मनमोहक है। कालीगंडकी की शिला के प्रयोग से रामलला की इस भव्य मूर्ति का निर्माण किया गया है। जोकि बेहद ही खूबसूरत है। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के प्रमुख चंपत राय ने बताया था की रामलला की मूर्ति काले रंग की होगी । उनके कहे अनुसार ही रामलला की मूर्ति है। बता दें कि मूर्ति को देखने से जाहिर होता है कि यह रामलला के बचपन की पूरी झलकी है। जो बेहद ही लुभावनी है।
Leave Your Comment