logo

भारत और इंग्लैंड के बीच t20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज, जानिए क्या होगी भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

Fourth match of T20 series between India and England today, know what will be the possible playing eleven of India

WRITER - सात्विक उपाध्याय


नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैचों की श्रृंखला का चौथा मुकाबला शुक्रवार, 31 जनवरी यानी कि आज पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ के स्टेडियम में खेला जाएगा। अबतक हुवे तीन मुकाबलों में भारत ने दो तो वहीं इंग्लैंड की टीम ने 1 मैच में जीत दर्ज की है। शुरूआती दो मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी तो वहीं तीसरे मुकाबले में भारत को 26 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में आज के मुकाबले में भारत के पास जीत के साथ श्रृंखला अपने नाम करने का सुनहरा मौका रहेगा। वहीं विरोधी टीम भी जीत के साथ मुकाबले में 2-2 की बराबरी करना चाहेगी। 

भारतीय बल्लेबाजों पर होगी सबकी नजर: 

बता दें कि पुणे में खेले जाने वाले इस मुकाबले में सभी की निगाहें एक बार फिर से भारतीय ओपनर बल्लेबाज अभीषेक शर्मा पर होंगी। अभिषेक ने पहले मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुवे 79 रनों की पारी खेली थी और विरोधी टीम के गेंदबाजों को चारों खाने चित्त कर दिया था। वहीं दूसरी ओर अन्य बल्लेबाजों के भी बेहतर प्रदर्शन करने पर सबकी निगाहें होंगी। क्योंकि इसलिए मुकाबले में मिली हार का बड़ा कारण बल्लेबाज थे, जो उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो सके थे। अभी तक इस सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान कर कुमार यादव का बल्ला तीनों ही मुकाबले में खामोश देखने को मिला है। ऐसे में उनसे भी बड़ी पारी की उम्मीद लगाई जा रही है। वहीं अभी तक बल्लेबाज तिलक वर्मा ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया है। और उम्मीद जताई जा रही है कि इस मुकाबले में भी तिलक का बल्ला एक बार फिर से बोलेगा। 

गेंदबाजों ने अब तक श्रृंखला में किया बेहतर प्रदर्शन: 

टीम इंडिया के सभी गेंदबाजों ने अभी तक पूरे श्रृंखला में बेहतर गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। जिसमें वरुण चक्रवर्ती ने करिश्माई गेंदबाजी करते हुए सभी मुकाबले में विकेट अपने नाम किया और श्रृंखला में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। चौथे मुकाबले में यह भी उम्मीद लगाई जा रही है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एक बार फिर से अपनी पुरानी फॉर्म में देखने को मिलेंगे और विरोधी टीम के बल्लेबाजों को धराशाई करते हुए नजर आएंगे। 


भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: 

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसंग (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल(उप कप्तान), अर्शदीप सिंह/मोहम्मद शमी , वरुण चक्रवर्ती , वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई। 


कहां होगा मैच का सीधा प्रसारण: 

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा t20i मुकाबला भारतीय समय अनुसार शाम 7:00 बजे शुरू होगा जिसमें इस मैच का टॉस शाम 6:30 पर हो जाएगा। भारतीय फैंस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1 और हॉटस्टार पर देख सकते हैं। 

 

Leave Your Comment

 

 

Top