logo

मणिपुर के चुराचांदपुर में सुरक्षा बलों और उग्रवादियों के बीच हुई मुठभेड़, 4 उग्रवादियों की मौत

Four militants killed in encounter between security forces and militants in Churachandpur, Manipur

नई दिल्ली: 4 नवंबर,मंगलवार की सुबह मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने एक प्रतिबंधित संगठन के कम-से-कम चार उग्रवादियों को मार गिराया।एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रतिबंधित संगठन यूनाइटेड कुकी नेशनल आर्मी (यूकेएनए) के हथियारबंद सदस्यों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर जिले के हेंगलेप उप-मंडल के अंतर्गत खानपी गांव में सुबह लगभग साढ़े पांच बजे एक अभियान शुरू किया गया।

यूकेएनए मणिपुर में शांति स्थापित करने के उद्देश्य से केंद्र, राज्य सरकार और उग्रवादी समूहों के बीच हुए समझौते का हिस्सा नहीं है। अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान सेना के जवानों और उग्रवादियों के बीच भीषण गोलीबारी हुई।

अधिकारी ने कहा, ‘‘मुठभेड़ के दौरान कम से कम चार उग्रवादी मारे गए जबकि कई अन्य मौके से भाग गए।'' उन्होंने यह भी बताया कि मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। रक्षा विभाग के एक बयान में भी कहा गया है कि चार नवंबर की सुबह उग्रवादियों ने चुराचांदपुर से लगभग 80 किलोमीटर पश्चिम में खानपी गांव में एक खुफिया-आधारित अभियान के दौरान सेना की टुकड़ी पर बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की।

बयान में कहा गया है कि सुरक्षा बलों और यूकेएनए के हथियारबंद सदस्यों के बीच हुई गोलीबारी में ‘‘प्रतिबंधित समूह के चार काडर को मार गिराया गया''। बयान में कहा गया है कि अभियान और आसपास के इलाकों में तलाशी जारी है।

Leave Your Comment

 

 

Top