नई दिल्ली: बीते कुछ दिनों से लगातार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली तथा आस-पास के इलाकों में प्रदूषण की मार जारी है। दिल्ली का औसत AQI यानी वायु गुणवत्ता बीते कई दिनों से लगातार खराब स्थिति में देखने को मिल रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 324 दर्ज किया गया है। बता दें कि इस स्तर के AQI को बेहद खराब श्रेणी का माना जाता है। दिल्ली के विभिन्न इलाकों में वायु प्रदूषण चिंताजनक स्थिति में है और धुंध भी देखने को मिल रही है।
दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में AQI का हाल
बता दें कि केंद्र की एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम (EWS) ने भविष्यवाणी की है कि दिल्ली की हवा सोमवार तक 'बहुत खराब' रहेगी, मंगलवार को 'गंभीर' हो जाएगी और फिर बुधवार को 'बहुत खराब' हो जाएगी। आपको बता दें कि "गंभीर" AQI का मतलब है कि वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 से ऊपर बढ़ जाता है, जिससे विशेष रूप से बच्चों, बुजुर्गों और सांस लेने में समस्या वाले लोगों के लिए गंभीर स्वास्थ्य जोखिम पैदा होता है।
मौसम विभाग की ओर से सोमवार को राजधानी दिल्ली में हल्का कोहरा छाए रहने तथा अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई गई है। इससे पहले रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 30.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 0.5 डिग्री कम है, जबकि न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 1.5 डिग्री अधिक है।
आपको बता दें कि AQI को 0 से 50 के बीच 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बेहद खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है।
Leave Your Comment