logo

Delhi Weather Update: लगातार बारिश के बाद दिल्ली का अधिकतम तापमान गिरा, AQI साल भर के बेहतरिन स्तर पर

Delhi Weather Update: Delhi's maximum temperature drops after continuous rain, AQI at best level of the year

WRITER- सात्विक उपाध्याय

नई दिल्ली:  राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार और रविवार को बारिश एवं ठंडी हवाएं चलने के बाद तापमान में पांच डिग्री की गिरावट आई है। मौसम विभाग के जानकारी के अनुसार दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 28.3 डिग्री सेल्सियस रहा और मौसम सुहावना हो गया। राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री दर्ज किया गया है जो औसत से दो डिग्री कम है। मौसम विभाग ने पहले ही दिल्ली तथा उत्तर भारत के कई राज्यों में सितंबर महिने में बारीश के आसार जताये थे। बाता दें कि लगातार दो दिनों के बारिश के बाद से ही राजधानी में लगातार एयर क्वालिटी में भी सुधार आया है।

पिछले 24 घंटे का एयर क्वालिटी इंडेक्स सालभर में सबसे बेहतर
कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट  के अनुसार , रविवार को दिल्ली में इस साल का बेहतरीन एयर क्वालिटी दर्ज किया गया। दिल्ली में पिछले 24 घंटे का एयर क्वालिटी इंडेक्स रीडिंग 45 रहा जो ‘अच्छी' श्रेणी में आता है। आपको बता दें कि-  

  1. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा'
  2. 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक'
  3. 101 से 200 के बीच ‘मध्यम'
  4. 201 से 300 के बीच ‘खराब'
  5. 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब'
  6. 401 से 500 के बीच ‘गंभीर' माना जाता है।

कल राजधानी में ह्यूमिडिटी  86 और 100 प्रतिशत के बीच रही
सफदरजंग वेधशाला ने सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक 1.3 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की. इस अवधि में पालम, लोधी रोड, आयानगर, नरेला और गुड़गांव में वेधशालाओं ने क्रमश: 0.2 मिलीमीटर, 0.8 मिलीमीटर, तीन मिलीमीटर, 1.5 मिलीमीटर और 7.5 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की.वहीं, राष्ट्रीय राजधानी में आर्द्रता 86 और 100 प्रतिशत के बीच रही।

मौसम विभाग ने बादल छाए रहने और अधिक बारिश होने की जताई आशंका
मौसम विभाग ने दिल्ली में आज यानी सोमवार को बादल छाए रहने और अधिक बारिश होने की आशंका व्यक्त की। इसके साथ ही मौसम विभाग ने कहा है कि सोमवार को शहर में अधिकतम तापमान और न्यूनतम तापमान क्रमश: 30 और 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है। वहीं, सोमवार से बुधवार तक एयर क्वालिटी इंडेक्स ‘संतोषजनक श्रेणी' (51 से 100 के बीच) में रहने का अनुमान है।

 

Leave Your Comment

 

 

Top