logo

Delhi Weather Update: सोमवार को दिल्ली में छाए रहेंगे बादल, कुछ जगहों पर हो सकती है हल्की बारिश

Delhi Weather Update: Clouds will remain in Delhi on Monday, light rain may occur at some places

नई दिल्ली: उत्तर भारत के कई राज्यों में सामान्य से लेकर भारी बारिश देखने को मिल रही है। वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से उमसभरी गर्मी हो रही है। जो आमजनमानस के लिए परेशानी का सबब बनते जा रहा है। ऐसे में राजधानी दिल्ली में मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बादल छाए रहने के आसार हैं। वहीं कुछ इलाकों में हल्कि बारिश भी देखने को मिल सकती है। बता दें कि दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जिसके बाद सोमवार को मौसम विभाग ने हल्की बारिश के साथ तेज सतही हवाएं चलने का अनुमान व्यक्त किया है।

जानिए दिल्ली की एयर क्वालिटी

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली की हवा पहले से साफ हुई है। लगातार पांचवें दिन वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 92 के ऊपर नहीं गया है। हवा की गुणवत्ता संतोषजनक स्थिति में बनी हुई है। पंजाबी बाग की हवा सबसे साफ दर्ज की गई है। सीपीसीबी के अनुसार शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।

Leave Your Comment

 

 

Top