logo

छठ पूजा के तैयारी के लिए दिल्ली एमसीडी ने सभी वार्ड को दिए 40 हजार रुपये

Delhi MCD gave 40 thousand rupees to all the wards for the preparation of Chhath Puja

WRITER- सात्विक उपाध्याय

नई दिल्ली: शुक्रवार 20 अक्टूबर को दिल्ली एमसीडी ने एक नोटिस जारी करते हुए कहा कि इस बार 17 से 20 नवंबर तक मनाए जाने वाले छठ पूजा त्यौहार के लिए दिल्ली एमसीडी द्वारा सभी वार्ड के लिए 40-40 हजार रुपये की राशि दी जाएगी। दिल्ली एमसीडी का कहना है कि छठ पूजा को व्यवस्थित और सुरक्षित ढंग से मनाने के लिए यह कदम उठाया गया  है। 

इस बारे में दिल्ली एमसीडी द्वारा यह भी कहा गया है कि सभी वार्ड के लिए यह बजट सुरक्षा के साथ-साथ स्ट्रीट लाइट्स के लिए है जिससे व्रत करने वाले और पूजा करने वालों को वार्ड में बनाए गए घाट तक पहुंचने में किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या ना हो। दिल्ली एमसीडी द्वारा दिए गए इस बजट के माध्यम से बनाए गए घाटों की सफाई, बिजली और पानी की व्यवस्था की भी देख रेख की जाएगी। बता दें कि एमसीडी द्वारा दिया गया यह बजट सभी वार्ड में बने दो घाटों के लिए है।

छठ पूजा भारत में प्रमुख रुप से बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड में मनाया जाता है। यह त्यौहार लाखों-करोड़ों लोगों की आस्था से जुड़ा हुआ होता है। इस पूजा के दौरान पुरुष और महिलाएं अपने मन्नत के अनुसार व्रत रखते हैं, घाट पर स्नान करने के साथ ही माता छठ और सूर्य देव की पूजा अपने पुत्र, पति, खुशहाली, के साथ सम्पन्नता के लिए करते हैं। यह त्यौहार पूरी तरह से शुद्धता और सफाई के साथ की जाती है। छठ पूजा चार दिवसीय उत्सव है। इसकी शुरुआत कार्तिक शुक्ल चतुर्थी को तथा समाप्ति कार्तिक शुक्ल सप्तमी को होती है। इस दौरान व्रतधारी लगातार 36 घंटे का व्रत रखते हैं। इस दौरान वे पानी भी ग्रहण नहीं करते।

 

Leave Your Comment

 

 

Top