logo

दिल्ली सरकार का वायु प्रदूषण को देखते हुए बड़ा निर्देश: 10वीं, 12वीं को छोड़ अन्य सभी कक्षाएं 10 नवंबर तक ऑनलाइन माध्यम से होंगी संचालित

Delhi government's big instructions in view of air pollution: Except 10th, 12th, all other classes will be conducted online till 10th November

दिल्ली सरकार ने  एक और निर्देश में कहा है कि दिल्ली में दीपवली के बाद यानी कि 13 नवंबर से 20 नवंबर तक वाहनों का संचालन ऑड-ईवन वाहन योजना के माध्यम से होगा।  


WRITER- सात्विक उपाध्याय

नई दिल्ली: सोमवार, 6 नवंबर को दिल्ली सरकार ने लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली सरकार ने पिछले कुछ दिनों में प्रदूषण के कारण लगातार बिगड़ रहे हवा की गुणवत्ता को देखते हुए 10 और 12 वीं की कक्षा को छोड़कर अन्य सभी कक्षाओं की क्लास को 10 नवंबर तक ऑनलाइन माध्यम से चलाने का निर्देश दिया है। इससे पहले दिल्ली सरकार ने बुधवार को निर्देश दिया था कि पांचवी तक की सभी कक्षाओं को आनलाइन माध्यम से संचालित किया जाएगा। 

दिल्ली सरकार ने  एक और निर्देश में कहा है कि दिल्ली में दीपवली के बाद यानी कि 13 नवंबर से 20 नवंबर तक वाहनों का संचालन ऑड-ईवन वाहन योजना के माध्यम से होगा। 

बता दें कि पिछले  कुछ दिनों में दिल्ली तथा दिल्ली के आसपास के इलाकों में हवा की गुणवत्ता खराब से बेहद खराब स्तर पर पहुंच गई है। बता दें कि रविवार को दिल्ली में रिकार्ड वायु गुणवत्ता 900 के पार दर्ज की गई थी। जिसमें दिल्ली के आनंद विहार की हवा सबसे खराब स्थिति में पाई गई थी। इसके अलावा गुरुग्राम और नोएडा में भी वायु गुणत्ता का स्तर 700 के पार दर्ज किया गया था। दिल्ली में औसत वायु गुणवत्ता लगातार 400 के पार दर्ज की गई है। जो की बेहद ही खराब वायु गुणवत्ता की श्रेणी में आता है। 

Leave Your Comment

 

 

Top