logo

दिल्ली कोर्ट ने दिल्ली कथित शराब घोटाला मामले में आप सांसद संजय सिंह को 10 अक्टूबर तक ईडी रिमांड पर भेजा

DELHI COURT SENDS AAP MP SANJAY SINGH TO ED REMAND TILL OCTOBER 10 IN CONNECTION WITH DELHI EXCISE POLICY CASE

WRITER- सात्विक उपाध्याय

नई दिल्ली:  गुरुवार, 5 अक्टूबर को दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में कोर्ट ने आम आदमी पार्टी  के सांसद संजय सिंह को 5 दिन की ईडी रिमांड पर 10 अक्टूबर तक के लिए भेज दिया। ईडी ने दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट कोर्ट से 7  दिन की रिमांड की मांग की थी। प्रवर्तन निदेशालय यानी कि ईडी ने कथित शराब घोटाला मामले में  बुधवार,4 अक्टूबर की शाम पूरे दिन भर चले पुछताछ के बाद को राज्यसभा सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार किया था। इससे पहले 26 फरवरी को ईडी ने कथित शराब घोटला मामले में दिल्ली के शिक्षा मंत्री व आम आदमी पार्टी के प्रमुख नेता मनीष सिसोदिया और सत्येन्द्र जैन को गिरफ्तार किया था।

जानकारी के मुताबिक ईडी ने राऊज एवेन्यू कोर्ट में संजय सिंह की 10 दिन की कस्टडी की मांग की थी। जिसपर एजेन्सी ने कहा था कि 7 दिन की कस्टडी भी काफी है। लेकिन कोर्ट ने ईडी को अपने फैसले में संजय सिंह की 10 अक्टूबर तक की कस्टडी प्रदान की है।  

ED की चार्जशीट में संजय सिंह पर 82 लाख रुपये का चंदा लेने का जिक्र है।  इसी साल जनवरी में ED ने अपनी चार्जशीट में संजय सिंह का नाम जोड़ा था।  इसको लेकर संजय सिंह ने काफी हंगामा मचाया था। संजय सिंह ने दावा किया कि ईडी ने उनका नाम गलती से जोड़ दिया है। जिस पर ED ने जवाब दिया कि उनकी चार्जशीट में संजय सिंह का नाम चार जगह लिखा गया है। इनमें से तीन जगह नाम सही लिखा गया है।  सिर्फ एक जगह टाइपिंग की गलती हो गई थी।  जिसके बाद ED ने संजय सिंह को मीडिया में बयानबाजी न करने की सलाह दी थी, क्योंकि मामला कोर्ट में लंबित है।

Leave Your Comment

 

 

Top