logo

कांग्रेस पार्टी ने पत्र लिख पीएम मोदी से की बड़ी मांग, कहा- पहलगाम हमले को लेकर बुलाया जाए संसद का विशेष सत्र

Congress party wrote a letter to PM Modi and made a big demand, said- a special session of Parliament should be called regarding the Pahalgam attack

नई दिल्ली: जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के और मासूम लोगों की क्रूर तरीके से हत्या के कारण पूरे देश में गुस्सा उबाल पर है। आतंक के खिलाफ सभी लोग और राजनीतिक दल एक साथ हैं और आतंकियों और उनके आका पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस बीच अब कांग्रेस पार्टी ने मांग की है कि पहलगाम हमले को लेकर संसद का विशेष सत्र बुलाए जाए। कांग्रेस अध्यक्ष एवं राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर विशेष सत्र बुलाने की मांग की है।

कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए क्रूर आतंकवादी हमले से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए सामूहिक इच्छाशक्ति का प्रदर्शन करने हेतु संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र यथाशीघ्र बुलाया जाए।

वहीं, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र जल्द से जल्द बुलाया जाए।  पत्र में कहा गया है, "इस महत्वपूर्ण समय में भारत को यह दिखाना चाहिए कि हम आतंकवाद के खिलाफ हमेशा एकजुट हैं।

Leave Your Comment

 

 

Top