नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। दिल्ली में 5 फरवरी को चुनाव होने वाला है। जिसके नतीजे 8 फरवरी को चुनाव आयोग की ओर से घोषित किये जाएंगे। ऐसे में दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर अलग-अलग पार्टियों के बीच पोस्टर वार के साथ ही कठोर टिप्पणीयों का दौर भी जारी है। दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की तैयारियां जारी हैं। आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस समेत सभी दलों के नेता चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। इस बीच खबर सामने आई है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा के फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार में कूदने वाले हैं। योगी आदित्यनाथ दिल्ली में कुल 14 जनसभाएं कर सकते हैं। सूत्रों ने विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए सीएम योगी का शेड्यूल भी शेयर किया है।
सूत्रों के हवाले से खबर सामने आई है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा के फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ दिल्ली में फिलहाल योजना के मुताबिक 14 जनसभाएं संबोधित करेंगे। इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं। जानकारी मिली है कि सीएम योगी 23 जनवरी को 3 सभाएं करेंगे, 28 जनवरी को 4 सभाएं करेंगे, 30 जनवरी को 4 सभाएं करेंगे और 1 फरवरी को 3 सभाएं करेंगे।
Leave Your Comment