छत्तीसगढ़: लोकसभा चुनाव की घोषणा के ठीक पहले शुक्रवार, 15 मार्च को छत्तीसगढ़ सरकार ने नक्सल इलाके में काम करने वाले पुलिस कर्मियों को तोहफा दिया है। बता दें कि छत्तीसढ़ सरकार की तरफ से बस्तर के अलग-अलग जिलों में तैनात 120 पुलिस कर्मियों का प्रमोशन कर उनका कद बढ़ाया है। ये सभी पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में अपने साहस का परिचय दिया है। इनमें पुलिस विभाग के साथ जुड़कर काम कर रहे सरेंडर नक्सली भी शामिल हैं। जवानों के प्रमोशन का जो आदेश जारी हुआ है, उनमें सबसे ज्यादा जवान दंतेवाड़ा जिले के हैं। सुकमा जिले के 23 , दंतेवाड़ा के 50, कांकेर के 6, गरियाबंद का एक और बीजापुर जिले के 41 जवान शामिल हैं। ये सभी पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ों में शामिल रहे हैं। नक्सलियों को मार गिराने में बड़ी कामयाबी हासिल की है।
बता दें की शनिवार, 16 मार्च को चुनाव आयोग की तरफ से लोकसभा चुनाव की घोषणा हो जाएगी। चुनाव का ऐलान होते ही आचार संहिता भी लागू हो जाएगी। इसके पहले ही सरकार प्रदेश के कर्मचारियों को कई सौगातें दे रही हैं। अब नक्सल इलाके के 120 पुलिस कर्मचारियों को प्रमोशन का तोहफा दिया है। छत्तीसगढ़ के पुलिस मुख्यालय की ओर से शुक्रवार की शाम को यह आदेश जारी हुआ है। बता दें कि ये कर्मचारी काफी समय से अपने प्रमोशन का इंतज़ार कर रहे थे। अब विष्णु सरकार ने लोकसभा चुनाव के घोषणा के पहले इनका प्रमोशन कर दिया है।
छत्तीसगढ़ को पीएम ई-बस योजना की सौगात
छत्तीसगढ़ को शुक्रवार को ही पीएम ई-बस योजना की भी सौगात दी गई है। जिसके मुताबिक प्रदेश मे बेहतर यात्रा को बढ़ावा मिलेगा। पीएम ई-बस योजना के तरह छत्तीसगढ़ के कुल 4 शहरों को 240 ई-बस की सुविधा दी गई है। जो कि 4 भाग में बंटा हुआ है।
Leave Your Comment