WRITER- सात्विक उपाध्याय
नई दिल्ली : मंगलवार, 30 जनवरी को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा मेयर चुनाव को लेकर फैसला सुनाने के बाद चुवाव होने जा रहा है। यह चुनाव काफी रोचक होने वाला है क्योंकि इस चुनाव में सीधा मुकाबला गठबंधन और बीजेपी के बीच होगा । बता दें कि यह चुनाव लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी और इंडिया ब्लॉक के बीच का पहला मुकाबला है। जारी की गई सूचना के मुताबिक चुनाव पूर्व में तय हुए समय के अनुसार सुबह 10 बजे शुरु होगा। मेयर चुनाव में जीत के लिए कुल 19 वोटों की दरकार होगी। जिसके मुताबिक मेयर की घोषणा की जाएगी। पिछली बार मेयर के चुनाव नतीजे के मुताबिक गठबंधन के पास कुल 20 वोट हैं तो वहीं बीजेपी के पास 15। अब ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि मेयर चुनाव में उलटफेर हो सकता है। अगर इसमें कोई बदलाव नहीं होता है तो एकबार फिर से गठबंधन का ही मेयर बनेगा।
किस वर्ग के लिए है सीट-
बता दें कि इस बार हो रहे मेयर चुनाव के लिए चंडीगढ़ में मेयर की सीट अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित है। भारतीय जनता पार्टी की तरफ से इस चुनाव में मेयर पद के लिए मनोज सोनकर को उतारा गया है। वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी की तरफ से कुमार को मैदान में उतारा गया है, तो वहीं साथ ही गठबंधन के मेयर पद के उम्मीदवार कुलदीप टीटा हैं।
बता दें कि पिछले बार हुए हंगामें को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था का खास ध्यान दिया गया है। निगम के बाहर भारी सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। जिसके अनुसार कार्यालय के आसपास आने जाने की पाबंदी की गई है। पहली बार सदन की गैलरी में भी अधिकारी व मीडिया को मंजूरी नहीं होगी। मनोनीत पार्षदों को मंजूरी होगी या नहीं, इस पर भी संशय है।
Leave Your Comment