logo

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जारी, हाइब्रिड मोड पर खेला जाएगा टूर्नामेंट, जानिये कब होगा भारत औऱ पाकिस्तान का महामुकाबला

Champions Trophy 2025 schedule released, tournament will be played in hybrid mode, know when the big match between India and Pakistan will take place

WRITER- सात्विक उपाध्याय


Champions Trophy 2025 UPDATE : भारत और पाकिस्तान के बीत महामुकाबले का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। टीम इंडिया ने आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेला था। इसी बीच काफी इंतजार औऱ संघर्षों के बाद आखिरकार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल सामने आ गया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले यूएई में खेलेगी। इस टूर्नामेंट में कुल 08 टीमें हिस्सा ले रही हैं। काफी अटकलों के बाद यह साफ हो गया है कि टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा। जिसके लिए पीसीबी(पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) राजी हो गया है। हालांकि उन्होंने शर्त रखी है कि साल 2027 तक भारत में भी खेले जाने वाले सभी आईसीसी टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर ही खेले जाएंगे। 

किस दिन खेला जाएगा भारत बनाम पाकिस्तान का मैच- 

 

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को खेलेगी। यह मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला जाएगा। वहीं टीम इंडिया अपना अगला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। एक ही ग्रुप में होने के कारण यह महामुकाबला 23 फरवरी को खेला जाएगा। इस मुकाबले पर हर किसी की निगाहें होंगी। टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपना अगला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ 02 मार्च को खेलेगी। वहीं टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 19 फरवरी को खेला जाएगा। जिसका आयोजन कराची में किया जाएगा। 

नॉकऑउट मैचों के लिए खास इंतजाम--

टूर्नामेंट के नॉकऑउट मैचों के लिए आईसीसी ने खास इंतजाम किया है। भारत के कारण यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेला जा रहा है। ऐसे में टीम इंडिया अगर सेमीफाइनल में पहुंचती है तो, टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच दुबई में खेला जाएगा। वहीं दूसरे सेमीफाइनल मैच का आयोजन पाकिस्तान में ही किया जाएगा। दूसरी ओर अगर टीम इंडिया फाइनल में पहुंचती है तो, फाइनल भी दुबई में खेला जाएगा। अगर टीम इंडिया सेमीफाइनल में नहीं पहुंचती है तो फाइनल मुकाबला लाहौर में आयोजित किया जाएगा। पहला सेमीफाइनल मैच 04 मार्च, दूसरा सेमीफाइनल 05 मार्च वहीं फाइनल मुकाबला 09 मार्च को खेला जाएगा।


इन दो ग्रुप में बांटी गई टीमें

ग्रुप ए - पाकिस्तान, बांग्लादेश, भारत और न्यूजीलैंड

ग्रुप बी -  अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका


 

Leave Your Comment

 

 

Top