WRITER- सात्विक उपाध्याय
नई दिल्ली: बुधवार को ED द्वारा की गई पूछताछ के बाद झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। हेमंत के गिरफ्तारी के बाद झारखंड के सीएम पद के लिए चंपई सोरेन को चुना गया । बता दें कि चंपई सोरेन की गिनती प्रदेश के बेहद ही ईमानदार नेताओं में की जाती है। अब ऐसे में हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के 24 घंटे बाद प्रदेश के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने गुरुवार देर शाम चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया । जानकारी के मुताबिक चंपई सोरेन मुख्यमंत्री पद की शपथ आज लेंगे।
बता दें कि चंपई सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा के दिग्गज नेता हैं। जानकारी के मुताबिक राज्यपाल द्वारा चंपई सोरेन को बहुमत घोषित करने के लिए 10 दिन का समय दिया गया है।
बहुमत के लिए कितने सीटों की आवश्यकता -
झारखंड में विधानसभा के कुल 81 सीटें हैं। जिसमें वर्तमान में जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन के 47 विधायक हैं। बहुमत के लिए कुल 41 सीटों की आवश्यकता है। जिसमें चंपई सोरेन को कुल 43 विधायकों का समर्थन मिल रहा है। जिस कारण से चंपई के मुख्यमंत्री बनने के पुरे आसार नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर मामूली अंतर के बाद जेएमएम गठबंधन को टूट का डर सता रहा है।
Leave Your Comment