नई दिल्ली: बुधवार, 16 जुलाई को भारत के सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के हमलों को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ हथियार रहित ड्रोन (अन-आर्म्ड ड्रोन) का इस्तेमाल किया था। हालांकि, इनमें से कोई भी पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय सैन्य और नागरिक बुनियादी ढांचे को नुकसान नहीं पहुंचा सका था।
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान, पाकिस्तान ने ड्रोनों और अन्य मानवरहित हथियार प्रणालियां का इस्तेमाल किया था, जिन्हें भारतीय सशस्त्र बलों ने निष्क्रिय कर दिया----CDS जनरल अनिल चौहान#OperationSindoor #AnilChauhan pic.twitter.com/PuW5AUmxnQ
— Uday India Magazine (@udayindiaNews) July 16, 2025
दरअसल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने मानेकशॉ सेंटर में UAV और C-UAS के क्षेत्र में विदेशी ओईएम से आयात किए जा रहे महत्वपूर्ण कंपोनेंट के स्वदेशीकरण पर आयोजित प्रदर्शनी का दौरा किया। इस दौरान सीडीएस चौहान ने कहा कि "ऑपरेशन सिंदूर ने हमें दिखाया है कि हमारे इलाके के लिए स्वदेशी रूप से विकसित काउंटर-यूएएस सिस्टम क्यों जरूरी हैं। हमें अपनी सुरक्षा के लिए निवेश और निर्माण करना होगा।"
सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने कहा- "ऑपरेशन सिंदूर के दौरान, 10 मई को, पाकिस्तान ने बिना हथियार वाले ड्रोन और लॉइटरिंग म्युनिशन का इस्तेमाल किया था। इनमें से किसी ने भी भारतीय सैन्य या नागरिक बुनियादी ढांचे को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। इनमें से ज्यादातर को Kinetic और Non-Kinetic तरीकों के संयोजन से निष्क्रिय कर दिया गया। इनमें से कुछ तो लगभग सही हालत में बरामद भी किए गए।"
Leave Your Comment