WRITER- सात्विक उपाध्याय
वाराणसी: बुधवार ,1 नवंबर की देर रात बाइक सवार तीन युवकों ने आईआईटी बीएचयू (IIT BHU) की छात्रा के साथ गंदी हरकत की। बता दें कि बाइक सवारों ने छात्रा को अलग ले जाकर उसके साथ छेड़खानी की साथ ही छात्रा के कपड़े फाड़ दिए। इस दौरान उन्होंने छात्रा का वहीं मोबाइल से वीडियो बनाया। घटना की जानकारी होने के बाद गुरुवार,2 नवंबर की सुबह से ही बीएचयू के छात्रों में जबर्दस्त आक्रोश है। हैदराबाद गेट के करीब 2000 से ज्यादा छात्रों ने सड़क पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही आक्रोशित छात्र- छात्रा निदेशक कार्यालय का घेराव कर रहे हैं। छात्रों ने इस घटना के बाद धरना प्रदर्सन करते हुे बीएचयू के चीफ प्राक्टर को हटाने की मांग की है। इस मौके पर छात्र ,निदेशक हाय-हाय के नारे लगा रहे हैं। सूचना के बाद एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।

क्या है मामला-
घटना के बाद आईआईटी बीएचयू के शोध छात्र ने बताया कि बुधवार की देर रात आईआईटी की छात्रा और छात्र अपने हॉस्टल जा रहे थे। इस दौरान बाइक पर सवार होकर पहुंचे तीन युवकों ने दोनों को अलग-अलग कर दिया। छात्रा का मुंह दबाकर उसे दूसरी तरफ ले गए। उसके कपड़े फाड़ दिए। वहीं उसका वीडियो भी बनाया। 10-15 मिनट बाद उसे छोड़ दिया। इसकी जानकारी होने पर छात्रों ने विश्वविद्यालय के सुरक्षा अधिकारी और निर्देशक को पत्र लिखा। आरोप है कि सूचना के बावजूद बीएचयू प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।
Leave Your Comment