logo

Big Update: भारी बारिश के कारण रोकी गई केदारनाथ यात्रा, सोनप्रयाग और गौरीकुंड में फंसे यात्री, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Big Update: Kedarnath Yatra stopped due to heavy rains, passengers stranded in Sonprayag and Gaurikund, Meteorological Department issued alert

नई दिल्ली: सोमवार, 7 जुलाई को केदारनाथ यात्रा से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। भारी बारिश की वजह से केदारनाथ यात्रा रोक दी गई है। यात्री सोनप्रयाग और गौरीकुंड में रोके गए हैं। बता दें कि रुद्रप्रयाग और चमोली जिले के लिए आज मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। बीते कुछ दिनों से लगातार उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश का कहर देखने को मिला है। बारिश के कारण कई जगहों पर लैंडस्लाइड की भी खबरें सामने आई हैं।  बता दें कि उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग और आस-पास के इलाकों में भारी बारिश के कारण अलकनंदा नदी में जलस्तर बढ़ गया है। हालांकि, नदी अभी भी खतरे के निशान से नीचे बह रही है।

बारिश की वजह से यात्रियों को हो रही परेशानी

दरअसल उत्तराखंड में इन दिनों भीषण बारिश हो रही है। इसकी वजह से भूस्खलन की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। बीते दिनों सोनप्रयाग में भारी बारिश की वजह से भूस्खलन हुआ था, जिसमें केदारनाथ से लौट रहे 40 से अधिक श्रद्धालु फंस गए थे। हालांकि बाद में सोनप्रयाग भूस्खलन क्षेत्र के पास फंसे 40 श्रद्धालुओं को राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) ने सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया था।

उत्तराखंड में हो रही लगातार बारिश से कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति भी बाधित हुई है। कई हिस्सों में पानी की आपूर्ति प्रभावित रही है। बीते दिनों बरकोट के पास बादल भी फटा था।

बद्रीनाथ जाने वाला रास्ता लैंडस्लाइड के बाद बंद हुआ 

बद्रीनाथ जाने वाला रास्ता भी लैंडस्लाइड के बाद बंद हो गया है।

गौरीकुंड में मलवा हटाने का काम जारी

गौरीकुंड में मलवा हटाने का काम जारी है, जिससे यात्रा को जल्द शुरू किया जा सके।

Leave Your Comment

 

 

Top