logo

BCCI का बड़ा अपडेट: IPL 2024 में ऋषभ पंत की वापसी, 14 महिने बाद आईपीएल में खेलेंगे अपना पहला मैच

Big update from BCCI: Rishabh Pant returns in IPL 2024, will play his first match in IPL after 14 months

WRITER- सात्विक उपाध्याय


नई दिल्ली: मंगलवार, 12 मार्च को बीसीसीआई की तरफ से ऋषभ पंत को लेकर एक बड़ी घोषणा की गई है। बता दें कि चोट के बाद ऋषभ पंत की आईपीएल में वापसी करने को लेकर बीसीसीआई ने कहा कि  विकेटकीपर बल्लेबाज को आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में हिस्सा लेने के लिए फिट हैं। अब वह आईपीएल के आगामी संस्सकरण में हिस्सा लेंगे और मैच खेलेंगे। बता दें कि 30 दिसंबर, 2022 को एक भयानक कार दुर्घटना में कई चोटें लगने के बाद भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज आईपीएल 2023 से चूक गए थे। अब ऐसे में एक साल  के इंतजार के बाद पंत वापसी कर रहे हैं। 

बीसीसीआई का एक्स पोस्ट- 

बीसीसीआई ने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि 14 महीने की व्यापक रिकवरी प्रक्रिया में हिस्सा लेने के बाद पंत को आईपीएल 2024 में हिस्सा लेने के लिए हरी झंडी दे दी गई है।  बीसीसीआई ने कहा कि, "30 दिसंबर, 2022 को एक जानलेवा सड़क दुर्घटना के बाद 14 महीने की व्यापक पुनर्वास और पुनर्प्राप्ति प्रक्रिया से गुजरने के बाद,ऋषभ पंत को अब आगामी TATA आईपीएल 2024 के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में फिट घोषित किया गया है।"

बता दें कि बीसीसीआई ने यह भी बताया कि मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा चोट के कारण इस बार होने वाले आईपीएल से बाहर हो गए हैं। 

Leave Your Comment

 

 

Top