logo

प्रचार के बीच दिल्ली भाजपा की बड़ी बैठक,चुनाव प्रचार की स्ट्रैटेजी पर हो सकती है चर्चा

Big meeting of Delhi BJP amidst campaigning, election campaign strategy may be discussed

नई दिल्ली:देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। इसके साथ ही सभी राजनीतिक दलों के नेता चुनाव मैदान में प्रचार के लिए कूद पड़े हैं। आपको बता दें कि दिल्ली में हो रहे चुनाव में मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस के बीच हो रहा है। इस चुनाव के लिए प्रचार के बीच भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को बड़ी बैठक बुलाई है। जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में भाजपा ने अपने सभी चुनाव उम्मीदवारों को बुलाया है। 

कौन-कौन रहेगा बैठक में?

सोमवार को दिल्ली भाजपा के कार्यालय में बड़ी मीटिंग का आयोजन किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक,  दिल्ली में बीजेपी के सभी उम्मीदवारों को मीटिंग के लिए बुलाया गया है। दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और दिल्ली बीजेपी के प्रभारी विजयंत पांडा भी इस मीटिंग में मौजूद रहेंगे।

क्या होगा बैठक में?

सूत्रों की ओर से अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली भाजपा कार्यालय में हो रही बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार की स्ट्रैटेजी पर चर्चा का आयोजन किया जा सकता है। इसके साथ ही भाजपा के नेता उम्मीदवारों के साथ विधानसभा चुनाव में जीत की स्ट्रैटेजी पर भी चर्चा कर सकते हैं।

दिल्ली में कब हैं चुनाव?

चुनाव आयोग ने बीते मंगलवार को केंद्रशासित प्रदेश दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। दिल्ली में 70 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव एक ही चरण में संपन्न कराया जाएगा। चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 5 फरवरी 2025 की तारीख को होगी। वहीं, चुनाव का परिणाम 8 फरवरी 2025 को जारी किया जाएगा। 

Leave Your Comment

 

 

Top