WRITER- सात्विक उपाध्याय
वाराणसी: 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से पूर्व राम भक्तों के लिए खुशी की खबर सामने आई है। योगी सरकार ने निर्णय लिया है कि रामभक्तों और पर्यटकों को सरकार द्वारा हेलीकॉप्टर से अयोध्या धाम का दर्शन कराया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के 6 जिलों से हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत प्रदेश की राजधानी लखनऊ से की जाएगी। हालिया जानकारी के मुताबिक हेलीकॉप्टर सेवा के लिए पर्यटकों और भक्तों के लिए वन-वे किराया भी तय किया जा चुका है। जो कि एक यात्री के लिए दूरी के हिसाब से तय किया गया है। इस हवाई सफर का सफर भी दूरी के हिसाब से तय किया गया है तथा एक बार में कुल यात्री इस सफर का आनंद उठा सकेंगे।
कौन-कौन से जिले हैं शामिल-
जिला दूरी किराया
1- लखनऊ- 132 किलोमीटर 14159 रुपये
2- वाराणसी- 160 किलोमीटर 14159 रुपये
3- गोरखपुर- 126 किलोमीटर 11327 रुपये
4- प्रयागराज- 157 किलोमीटर 14159रुपये
5- मथुरा- 456 किलोमीटर 35399 रुपये
6- आगरा- 440 किलोमीटर 35399 रुपये
प्रदेश सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक इन 6 जिलों के बाद प्रदेश के अन्य जिलों में भी इस सेवा की शुरुआत की जाएगी। इसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार द्वारा पर्यटन विभाग को दी गई है। जारी की गई सूचना के मुताबिक यात्रियों और पर्यटकों को इस सेवा के लिए पहले से पंजिकरण तथा बुकिंग करानी होगी।
Leave Your Comment