नई दिल्ली: शनिवार, 4 मई को ओडिशा में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। जानकारी के मुताबिक पुरी से कांग्रेस उम्मीदवार सुचारिता मोहंती ने अपना या टिकट पार्टी को वापस कर दिया है। कांग्रेस पार्टी छोड़ने के उनके चौकाने वाले निर्णय के बाद उनका कहना है कि उनके पास चुनाव प्रचार के लिए पैसे नहीं हैं। सुचारिता मोहंती ने चुनाव लड़ने से इनकार करते हुए कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल को एक चिट्ठी लिखी। इसमें उन्होंने चुनाव लड़ने से मना कर दिया। उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर कड़े तौर पर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव प्रचार मैं तभी कर पाऊंगी जब मेरे पास पैसे होंगे और जब मैंने पार्टी से इस बारे में कहा तो उन्होंने इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने के लिए पार्टी ने फंड ही नहीं दिया, यही वजह है कि वह अपना टिकट वापस कर रही हैं। चुनाव लड़ने के लिए फंड की कमी का आरोप और कमजोर उम्मीदवारों को चुनाव में उतारने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस उम्मीदवार ने अपना टिकट वापस कर दिया है।
पुरी से बीजेपी नेता संबित पात्रा के खिलाफ मैदान में थीं सुचारिता मोहंती-
बता दें कि सुचारिता मोहंती पुरी को कांग्रेस पार्टी से ओडिशा के प्रमुख सीट पुरी से टिकट मिला था। और वो बीजेपी के प्रवक्ता तथा नेता संबित पात्रा के खिलाफ मैदान में थी। चुनाव प्रचार के लिए फंड की कमी के कारण अब वह पीछे हट गई हैं। सुचारिता मोहंती अब कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी। चुनाव लड़ने के लिए पैसे की कमी ने चलते उन्होंने अपने कदम पीछे खींच लिए हैं।
पुरी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार सुचरिता मोहंती का कहना है, कांग्रेस पार्टी के लचिले औऱ कमजोर नेतृत्व के कारण "मैंने टिकट वापस कर दिया है, क्योंकि पार्टी मुझे फंड देने में सक्षम नहीं थी। दूसरी वजह यह है कि 7 विधानसभा क्षेत्रों की कुछ सीटों पर जीतने लायक उम्मीदवारों को टिकट नहीं दिया गया है। उनका कहना है कि कई कमजोर उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है, मैं इस तरह चुनाव नहीं लड़ सकती।''
"अपने दम पर प्रचार के लिए फंड नहीं जुटा सकी"
बता दें कि इससे पहले सूरत और इंदौर में भी कांग्रेस उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था, अब पुरी में भी बिल्कुल वैसा ही हुआ है. सुचारिता का कहना है कि अपने दम पर वह चुनाव प्रचार के लिए पैसे नहीं जुटा सकीं, इसीलिए उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया है. वह अपना टिकट पार्टी को वाप लौटा रही हैं.
Leave Your Comment