logo

बेंगलुरु का कोलकाता से मुकाबला आज, जीत का लय बरकरार रखने उतरेंगी दोनों टीमें

Bengaluru will face Kolkata today, both teams will try to maintain the winning streak

WRITER- सात्विक उपाध्याय


नई दिल्ली: शुक्रवार, 29 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2024 का 10वां मुकाबला बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि 2024 में हो रहे आईपीएल के 17वें संस्करण में दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मुकाबले जीते हैं, ऐसे में इस मैच में दोनों टीमों के बीच जबर्दस्त टक्कर देखने को मिल सकती है। फाफ डुप्लेसी के नेतृत्व वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हराया था, वहीं अपने पहले मुकाबले में आरसीबी को चेन्नई के सामने हार का सामना करना पड़ा था। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद को कोलकाता नाइट राइडर्स ने रोमांचक मुकाबले में 4 रन मात दी। हालांकि जारी सीजन में दोनों टीमों की शीर्ष और मध्यक्रम की बल्लेबाजी की समस्यायें बनी हुई हैं।

ऐसे में दोनों ही टीमों के बीच काफी रोमांचक मुकाबला होने के आसार हैं। बता दें कि दोनों ही टीमों ने एक दूसरे के सामने कुल 32 मैच खेले हैं। जिसमें कोलकाता ने कुल 18 तो वहीं 14 मैंच में आरसीबी ने जीत हासिल की है। आंकड़ों के मुताबिक कोलकाता का पलड़ा बेंगलुरु की टीम पर भारी रहा है। जिसको ध्यान में रखते हुए आरसीबी कोलकाता के खिलाफ एक जीत दर्ज करने की कोशिश करेगा।

किन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजरें- 

शुक्रवार को खेले जाने वाले मुकाबले में आरसीबी के विराट कोहली, फॉफ डुप्लेसी, मैक्सवेल, और फिनीसीर दिनेश कार्तिक तो वहीं कोलकाता के ओपनर बल्लेबाज फिलिप साल्ट, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल और तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क पर सभी की निगाहें होंगी।  

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु स्क्वॉड

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम: फाफ डुप्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (विकेटकीपर), अल्ज़ारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, महिपाल लोमरोर, सुयश प्रभुदेसाई , कर्ण शर्मा, विजयकुमार विशक, स्वप्निल सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, विल जैक्स, मनोज भंडागे, आकाश दीप, सौरव चौहान, राजन कुमार, हिमांशु शर्मा, टॉम कुरेन, रीस टॉपले।

कोलकाता नाइट राइडर्स स्क्वॉड

कोलकाता नाइट राइडर्स टीम: फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा, मनीष पांडे, वैभव अरोरा, अंगकृष रघुवंशी, रहमानुल्लाह गुरबाज़, चेतन सकारिया, शेरफेन रदरफोर्ड, साकिब हुसैन, अनुकूल रॉय, श्रीकर भरत, दुष्मंथा चमीरा। 

Leave Your Comment

 

 

Top