WRITER- सात्विक उपाध्याय
नई दिल्ली: अयोध्या स्थित राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियां आखिरी दौर में है। ऐसे में प्राण प्रतिष्ठा से पहले मंदिर परिसर और पूरे अयोध्या शहर को सजाया जा रहा है। इन सब के बीच गुरुवार देर रात को रामलला के मूर्ति की एक तस्वीर सामने आई थी। जिसमें रामलला के चेहरे पर पीला कपड़ा लगाया गया था तथा चेहरे को ढंका गया था। इसके बाद शुक्रवार ,19 जनवरी को अब रामलला की मूर्ति की एक नई तस्वीर सामने आई है। रामलला की मूर्ति की नई तस्वीर में रामलला की आंखों पर पीले रंग की पट्टी बंधी हुई है। साथ ही उनके गले में फूलों की माला दिख रही है। इस मूर्ति में रामलला के चेहरे से उस कपड़े को हटा दिया गया है। अब सिर्फ आंखों पर पट्टी लगी दिख रही है।
प्राण प्रतिष्ठा के लिए 16 जनवरी से ही अनुष्ठान शुरू हो गए हैं। 17 जनवरी (बुधवार) को गर्भगृह में स्थापित होने वाली रामलला की 200 किलो वजन की नई मूर्ति को जन्मभूमि मंदिर परिसर कल लाया गया था और उसे आज गर्भगृह में पहुंचाया गया है। पहले इस रामलला की मूर्ति को मंदिर परिसर भ्रमण कराने का प्लान था, लेकिन मूर्ति का वजन होने के कारण इसकी जगह रामलला की 10 किलो की चांदी की मूर्ति परिसर में घुमाई गई।
Leave Your Comment