नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में फरवरी महीने की 5 तारीख को 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने वाला है। वहीं, 8 फरवरी को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे। जिसके लिए पहले ही नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। ऐसे में सोमवार 27 जनवरी को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनाव के लिए पार्टी का मैनिफेस्टो यानी घोषणा पत्र जारी किया है। घोषणा पत्र में केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की ओर से जनता के लिए 15 गारंटी का मुख्य रुप से ऐलान किया गया है। जिसमें केजरीवाल की तरफ से पहले जारी की गई घोषणाएं भी शामिल हैं। सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह आज वो जनता के हित के लिए कुल 15 गारंटी जारी कर रहे हैं।
बता दें कि आगे अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि भाजपा वालों ने ये साफ कर दिया है कि फ्री बिजली, फ्री पानी, फ्री शिक्षा, फ्री इलाज बंद कर देंगे। केजरीवाल ने लोगों से कहा कि अगर आपने बीजेपी को वोट दिया तो जो 25 हजार रुपये का फायदा आप सरकार की वजह से मिल रहा है, वो बंद हो जाएगा।
केजरीवाल की 15 गारंटी इस प्रकार हैं-
— NEWSDAILY MEDIA GROUP (@NEWSDAILY123) January 27, 2025
पुरानी योजनाएं जारी रहेंगी
अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली सरकार द्वारा पहले से जारी फ्री बिजली, फ्री पानी, बुजुर्गों के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा, महिलाओं के लिए बस यात्रा जारी रहेंगी और मोहल्ला क्लिनिक का विस्तार किया जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि अगर लोगों ने चुनाव में वोटिंग के दौरान गलत वोट का बटन दबा दिया तो उनके ऊपर 25 हजार रुपये तक का अतिरिक्त बोझ आ जाएगा।
Leave Your Comment