नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले से बेहद दुखद खबर सामने आई है। सेना के जवानों की एक बस 200 फीट गहरी खाई में गिर गई है। जिसके कारण बस में सवार कुल 17 जवानों में से 10 जवानों की मौत हो गई है। हालिया जानकारी के मुताबिक अन्य घायल जवानों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। बता दें कि शुरुआत में कुल 4 जवान के मरने की खबर सामने आई थी जिसके बाद इलाज के दौरान अन्य 6 गंभीर रुप से घायल जावनों के मरने के खबर आई।
कहां हुआ यह हादसा-
बता दें कि यह हादसा भदेरवाह के खानी टॉप इलाके में हुआ है। यहां सेना का एक वाहन दुर्घटना का शिकार हो गया। इसके बाद आनन-फानन में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। दुर्घटना के तुरंत बाद, सेना और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं। दुर्गम इलाके और प्रतिकूल मौसमी परिस्थितियों के बावजूद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। घायल जवानों को तुरंत मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया। इसके बाद में इलाज के लिए एयरलिफ्ट करके उन्हें उधमपुर ले जाया गया।
Leave Your Comment