WRITER- सात्विक उपाध्याय
नई दिल्ली: सोमवार, 19 फरवरी को उत्तर प्रदेश के आगरा में जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम बदल कर मन:कामेश्वर स्टेशन कर दिया गया है। प्रदेश सरकार द्वारा कुछ वक्त पहले जामा मस्जिद स्टेशन का नाम बदलने का आदेश दिया गया था। इसके बाद यूपीएमआरसी के अधिकारियों ने जामा मस्जिद स्टेशन पर नए नाम की होर्डिंग भी लगा दी है। यहां आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरवरी के अंत में ही मेट्रो का उद्घाटन कर सकते हैं।बता दें कि पीएम मोदी ने 2020 में आगरा में मेट्रो परिजोयना की घोषणा की थी। पीएम ने घोषणा करते हुए कहा था, पीएम ने कहा कि आगरा का पुरातन इतिहास रहा है, लेकिन अब इसमें आधुनिकता का मिश्रण हो रहा है। पीएम ने कहा था कि आगरा यूपी में मेट्रो परियोजना वाला सातवां जिला बन गया है।
बता दें कि पिछले साल जुलाई में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगरा मेट्रो हाई स्पीड का उद्घाटन समारोह के दौरान जामा मस्जिद की जगह मनकामेश्व नाथ मंदिर का जिक्र किया था। जिसके बाद से ही यह कयास लगाया जा रहा था कि इस स्टेशन का नाम जामा मस्जिद से बदलकर मन:कामेश्वर रखा जाएगा। अब इस स्टेशन को जामा मस्जिद नहीं बल्कि मन:कामेश्वर मंदिर के नाम से जाना जाएगा।
Leave Your Comment