logo

पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद अजीत डोभाल ने अमेरिकी NSA और विदेश मंत्री मार्को रुबियो से की बातचीत

After the air strike on Pakistan, Ajit Doval spoke to US NSA and Foreign Minister Marco Rubio

नई दिल्ली: भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का बदला ले लिया है और पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों के ऊपर एयर स्ट्राइक की है और उनके आतंकी ठिकाने तबाह कर दिए हैं। भारतीय सेना ने इस ऑपरेशन को 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया है। भारतीय सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए इसके बारे में जानकारी दी है। बता दें कि भारत के इस बड़े एक्शन के बाद अजीत डोभाल ने अमेरिकी NSA और विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बातचीत की है। बातचीत के दौरान अजीत डोभाल ने उन्हें भारत द्वारा किए गए इस एयर स्ट्राइक की पूरी जानकारी प्रदान की है। 

बता दें कि अमेरिका में भारतीय दूतावास के हवाले से बताया है कि भारत की कार्रवाई केंद्रित और सटीक रही है। किसी भी पाकिस्तानी नागरिक, आर्थिक या सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया गया। केवल ज्ञात आतंकी शिविरों को ही निशाना बनाया गया। हमलों के तुरंत बाद, NSA अजीत डोभाल ने अमेरिकी NSA और विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बात की और उन्हें की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी दी है। 

(खबर अपडेट हो रही है)

Leave Your Comment

 

 

Top