WRITER- सात्विक उपाध्याय
नई दिल्ली: पहलगाम हमले के बाद से ही भार औऱ पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई थी। ऐसे में 6 मई की देर रात औऱ 7 मई को भारत के द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया। इस ऑपरेशन में भारत ने बड़ी सफलता हासिल की। भारत ने पाकिस्तान के कई एयरबेस तबाह किये साथ ही कई आतंकी संगठनों के ठिकानों को भी नष्ट किया । जिसमें 100 से अधिक आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा गया। ऐसे में पाकिस्तान से जारी तनाव के बीच भारत को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। पाकिस्तान ने भारत के दवाब में बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार साहू को गिरफ्तारी से रिहा कर दिया है। बता दें कि 20 दिन पहले पूर्णम कुमार साहू को पाकिस्तानी रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया था।

बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार साहू 23 अप्रैल 2025 से पाकिस्तान रेंजर्स की हिरासत में थे। आज बुधवार को उन्हें संयुक्त चेक पोस्ट अटारी, अमृतसर के माध्यम से लगभग 10.30 बजे भारत को सौंप दिया गया। यह हस्तांतरण शांतिपूर्ण तरीके से और स्थापित प्रोटोकॉल के अनुसार किया गया।
#BigNews ????BSF jawan returns to India, Constable Poornam Kumar Shaw returns to his homeland from Attari-Wagah border#BSF #PoornamKumarShaw #AttariWagahBorder pic.twitter.com/8CWHDuOaw5
— Uday India Magazine (@udayindiaNews) May 14, 2025
दरअसल, बीएसएफ कांस्टेबल पूर्णम कुमार साहू पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में तैनात थे। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे सैन्य तनाव के शुरुआती दिनों में ही 23 अप्रैल को पूर्णम गलती से इंटरनेशनल बॉर्डर को क्रॉस कर गए थे। इसके बाद पाकिस्तानी रेंजर्स ने उन्हें हिरासत में ले लिया था।
MORE NEWS HERE----

Leave Your Comment