logo

दिल्ली के गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन का एक हिस्सा गिरा, चार हुए घायल

A part of Delhi's Gokulpuri metro station collapsed, four injured

WRITER- सात्विक उपाध्याय


नई दिल्ली: गुरुवार, 8 फरवरी को दिल्ली के गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन का एक हिस्सा अचानक से गिर गया। यह घटना गुरुवार की सुबह हुई। अचानक मलबा गिरने की वजह से नीचे खड़ा एक शख्स उसमें दब गया। जिसके तुरंत बाद ही उस फंसे शख्स को वहां से बाहर निकाला गया। मेट्रो स्टेशन के एक हिस्से का मलबा गिरने के कारम नीचे खड़ी कुछ गाड़ियां भी दब गई हैं, जिसे निकाला जा रहा है। अचानक गिरे मलबे के कारण आस-पास में हड़कंप मच गया। सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार राहत और बचाव कार्य के लिए रेस्क्यू टीम और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। 

क्या है पूरी घटना- 

सूत्रों के मुताबिक गोकुलपुर मेट्रो स्टेशन की चलती मेट्रो लाइन के साइड स्लैब का एक हिस्सा ढह गया, जिससे 4 लोग घायल हो गए। नीचे खड़ी कई गाड़ीयां भी दब गईं। घटना इतना अचानक हुई की कुछ देर के लिए चारों तरफ धूंध छा गया। मलबे के कारण घायल हुए लोगों को पास के जीटीबी अस्पताल में ले जाया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। 

इस मामले को लेकर कड़ा एक्शन लिया गया है। जिसके मुताबिक दो व्यक्तियों को डीएफएस इकाई के आने से पहले ही हटा दिया गया। स्लैब का एक हिस्सा अभी भी वही लटके होने के कारण डीएफएस की एक यूनिट को स्टैंडबाई पर रखा गया है। 

Leave Your Comment

 

 

Top