नई दिल्ली: शनिवार, 18 अक्टूबर को नई दिल्ली में कावेरी अपार्टमेंट में भीषण आग लग गई। जिसके बाद दमकल को करीब 1.22 बजे मिली जानकारी। फिलहाल, छह गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए भेजा गया है। बता दें कि इस अपार्टमेंट में कई सांसदों का आवास है और यह बिल्डिंग संसद भवन के बिल्कुल पास है। अपार्टमेंट में आग लगने की खबर से हड़कंप मच गया है। आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक ये अपार्टमेंट वीआईपी बिल्डिंग कही जाती है। इस अपार्टमेंट में लोकसभा और राज्यसभा के कई सासद रहते हैं और यह संसद भवन से मात्र 200 मीटर की दूरी पर है। फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है।
देखें वीडियो
नई दिल्ली के सांसद कावेरी अपार्टमेंट में लगी आग
— K P Malik (@TheKPMalik) October 18, 2025
नई दिल्ली के बिशंबर दास रोड पर मौजूद सांसदों के लिए बने कावेरी अपार्टमेंट में अभी थोड़ी देर पहले आग लग गई। खबर है कि शोर्ट सर्किट की वजह से आग लगी। यहां पर कई सांसदों और उनके स्टाफ के घर हैं। फायर बिग्रेड को घटना की जानकारी… pic.twitter.com/UY21PlDYvi
Leave Your Comment