logo

सऊदी अरब में बड़ा सड़क हादसा, उमराह के लिए गए 42 भारतीयों की मौत

42 Indians on Umrah pilgrimage die in major road accident in Saudi Arabia

नई दिल्ली: सऊदी अरब में दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक इस दर्दनाक हादसे में 42 भारतीय यात्रियों की मौत हो गई है। मृतकों में ज्यादातर श्रद्धालु हैदराबाद के थे। हादसा उस वक्त हुआ जब मक्का से मदीना उमराव के लिए जा रही एक यात्री बस और डीजल टैंकर की भीषण टक्कर हो गई। जानकारी के मुताबिक दुर्घटना मुफरिहत इलाके में हुई है। हादसे के बाद इमरजेंसी टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। हादसे के बाद जेद्दा स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। मक्का-मदीना हाईवे उमरा और हज यात्रियों का सबसे व्यस्त मार्ग है। इसी रूट से हर साल हजारों भारतीय यात्रा करते हैं। 

हेल्पलाइन नंबर--

  • 8002440003 (Toll free)
  • 0122614093
  • 0126614276
  • 0556122301 (WhatsApp)

 

 

विदेश मंत्री जयशंकर ने जताया दुख

सऊदी अरब में हुए हादसे पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि रियाद स्थित दूतावास और जेद्दा स्थित वाणिज्य दूतावास इस दुर्घटना से प्रभावित भारतीय नागरिकों और उनके परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "सऊदी अरब के मदीना में भारतीय नागरिकों के साथ हुई दुर्घटना से गहरा दुख पहुंचा है। रियाद स्थित हमारा दूतावास और जेद्दा स्थित वाणिज्य दूतावास इस दुर्घटना से प्रभावित भारतीय नागरिकों और उनके परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।"

सीएम रेवंत रेड्डी ने जताया दुख

सऊदी अरब में हुई भीषण दुर्घटना पर सीएम रेवंत रेड्डी ने गहरा दुख व्यक्त किया है। मक्का से मदीना जाते समय हुई इस दुर्घटना और इसमें हैदराबाद के निवासियों के भी शामिल होने की प्रारंभिक जानकारी पर तुरंत प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को पूरी जानकारी प्राप्त करने का निर्देश दिया है।

बस में लग गई आग

बस में सवार सभी भारतीय यात्री उमरा की धार्मिक यात्रा पूरी कर मदीना की ओर जा रहे थे। ज्यादातर लोग नींद में थे, तभी साइड से आ रहे डीजल टैंकर ने बस को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें आग लग गई। मौके पर पहुंची सऊदी रेस्क्यू टीमों ने तुरंत राहत अभियान शुरू किया है। कई यात्रियों के गंभीर रूप से घायल होने की भी खबर हैं।

पहले भी हुए हैं हादसे

बता दें कि, सऊदी अरब में पहले भी इस तरह के हादसे हो चुके हैं। साल 2023 में हुए ऐसे हादसे में 20 लोग मारे गए थे।  मक्का-मदीना हाईवे पर वाहनों की संख्या अधिक रही है जो कई बार एक्सीडेंट का कारण बनती है।

Leave Your Comment

 

 

Top