logo

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का सबसे बड़ा अभियान, 31 नक्सली ढेर,हथियारों का जखीरा बरामद

31 Naxals gunned down in Chhattisgarh  by security forces in the Bastar region

नई दिल्ली -छत्तीसगढ़ में शुक्रवार 4 अक्टूबर को नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों ने सबसे बड़ा अभियान चलाया।  इस अभियान के तहत सुरक्षाबलों के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। नक्सलवादियों के खिलाफ मुभेद के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने  31 नक्सलियों को मार गिराया है। मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ने की संभावना है।

बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया, नारायणपुर-दंतेवाड़ा अंतर-जिला सीमा पर अबुझमाड़ में थुलथुली और नेंदुर गांवों के बीच जंगल में शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे मुठभेड़ शुरू हुई, जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी.दंतेवाड़ा और नारायणपुर के डीआरजी और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के जवान इस अभियान में शामिल थे. यह अभियान गुरुवार दोपहर को शुरू किया गया था


राज्य के गठन के बाद माओवादियों के खिलाफ यह दूसरा बड़ा अभियान साबित हुआ है. इससे पहले कांकेर जिले में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में उच्च रैंकिंग वाले कैडर सहित 29 नक्सलियों को मार गिराया गया था.

शुक्रवार को जिस घने जंगल में मुठभेड़ हुई थी, वहां से आज सुबह तीन और नक्सलियों के शव बरामद किए गए. इसके साथ ही मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है. नक्सलियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है, लेकिन प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि वे माओवादियों की पीएलजीए (पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी) कंपनी नंबर 6, प्लाटून 16 और माओवादियों के पूर्वी बस्तर डिवीजन के थे. तलाशी अभियान अभी भी जारी है ]

3 से 4 माओवादी के मारे जाने की संभावना 
बस्तर आईजी सुंदरराज पी का कहना है कि, जमीनी रिपोर्ट से पता चलता है कि तीन से चार और माओवादी भी मारे गए हैं. सीआरपीएफ के अतिरिक्त जवानों को घटनास्थल पर भेजा गया है और तलाशी अभियान अभी भी जारी है. विस्तृत जानकारी अभियान पूरा होने के बाद अलग से जारी की जायेगी।  

मौके से हथियारों का जखीरा बरामद 
 पूर्वी बस्तर डिवीजन के इंद्रावती एरिया कमेटी, PLGA कंपनी नंबर 06 और प्लाटून 16 के गढ़ में यह बड़ी सफलता मिली है. मुठभेड़ स्थल से 31 शवों के अलावा एक एके-47 राइफल, एक एसएलआर (सेल्फ लोडिंग राइफल), एक इंसास राइफल, एक एलएमजी राइफल और एक.303 राइफल सहित हथियारों का जखीरा भी बरामद किया गया है.


मुख्यमंत्री ने की सुरक्षा बलों की सराहना : 
नक्सल ऑपरेशन को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को अपने आवास पर आपात बैठक बुलाई. इस मीटिंग में सीएम साय के साथ गृह मंत्री विजय शर्मा और डीजीपी अशोक जुनेजा मौजूद रहे. इस बीच मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सफल अभियान के लिए सुरक्षा बलों की सराहना की. सीएम साय ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'डबल इंजन' सरकार नक्सल समस्या को खत्म करने के लिए दृढ़ संकल्पित है.

Leave Your Comment

 

 

Top