नई दिल्ली: गुरुवार, 27 जून को बारिश के रुकावट बनने के बीच गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड की टीम को 68 रनों से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। बता दें कि इस अहम मुकाबले में भारतीय टीम ने बाजी मारी। इस मैच में भारतीय टीम ने एकतरफा जीत हासिल की। बता दें, टीम इंडिया ने 10 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई है। इससे पहले 2014 टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम फाइनल में पहुंची थी। इस बार फाइनल में भारतीय टीम का सामना साउथ अफ्रीका से होगा।
बता दें कि बारिश के कारण देरी से शुरु हुए मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर कुल 171 रन बोर्ड पर लगाया। भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने शुरुआती 2 बड़े झटके लगने के बाद भी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली। वहीं सूर्यकुमार यादव ने महत्वपूर्ण 47 औऱ हार्दिक पांड्या ने 23 रनों की पारी खेली। भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के हाथ इस विश्वकप में एकबार फिर से निराशा हाथ लगी और वो 9 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए। इंग्लैंड की तरफ से सर्वाधिक 3 विकेट क्रिश जॉर्डन ने लिया।
जिसके बाद 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम महज 103 रनों पर धराशाही हो गई। इंग्लैंड की तरफ से सर्वाधिक रन कप्तान बटलर(23) और हैरी ब्रुक (25) ने बनाया। बता दें कि भारत की तरफ से कुलदीप औऱ अक्षर पटेल ने सर्वाधिक 3-3 विकेट हासिल किये। वहीं बुमराह के हाथ 2 सफलता लगी।
बता दें, इससे पहले 2022 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भी भारत और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने थीं। तब इंग्लैंड की टीम ने टीम इंडिया को हराया था। उस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 169 रन बनाए थे। वहीं, इंग्लैंड ने इस टारगेट को बिना विकेट गंवाए हासिल कर लिया था। लेकिन इस बार भारतीय टीम ने एकतरफा अंदाज में जीत हासिल करके अपना बदला पूरा किया।
फाइनल्स का मुकाबला कैसा-
आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के पहले सेमीफाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से मात दी और 32 साल बाद आईसीसी के किसी टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई। इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीकी टीम ने ये साबित कर दिखाया कि वह चोकर्स नहीं है। बता दें कि अब भारतीय टीम का मुकाबला साउथ अफ्रीका के साथ फाइनल्स मे 29 जून को होगा। एक तरफ जहां भारतीय टीम पूरी श्रृंखला में अपराजित रही है वहीं अपने 8 में से 8 मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने जीत दर्ज की है। जहां ICC के किसी भी फार्मेंट में 32 साल बाद साउथ अफ्रीका का फाइनल में प्रवेश हुआ है तो वहीं भारत भी 10 साल बाद टी20 विश्वकप के फाइनल में प्रवेश कर पाया है। अब ऐसे मे ंदोनों ही टीमें जीत के साथ विश्वकप अपने नाम करना चाहेंगी।
Leave Your Comment